30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर करोड़ों रुपये उड़ानेवाले गिरोह के छह गिरफ्तार

रांची : रांची पुलिस की साइबर टीम ने एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर आम लोगो के करोड़ों रुपये उड़ानेवाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बिहार के गया निवासी रत्नेश मिश्रा, नीरज कुमार, राजन कुमार व झारखंड के चतरा निवासी फुलेश सिंह, हजारीबाग के मनीष कुमार व अमन चंद्रा उर्फ सूरज सिंह […]

रांची : रांची पुलिस की साइबर टीम ने एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर आम लोगो के करोड़ों रुपये उड़ानेवाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
बिहार के गया निवासी रत्नेश मिश्रा, नीरज कुमार, राजन कुमार व झारखंड के चतरा निवासी फुलेश सिंह, हजारीबाग के मनीष कुमार व अमन चंद्रा उर्फ सूरज सिंह को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों के पास से एटीएम क्लोनिंग मशीन, दर्जनों एटीएम कार्ड, एटीएम कार्ड स्कीमर व एटीएम क्लोन का साॅफ्टवेयर बरमाद हुआ है़ यह जानकारी साइबर थाने के डीएसपी सुमित प्रसाद ने दी़ गया निवासी रत्नेश मिश्रा (बीएससी आइटी) इस गिरोह का सरगना है़
साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया साइबर क्राइम एसपी सुनील भास्कर को सूचना मिली थी कि कई राज्यों में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर करोड़ रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधी फिलहाल रांची में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे है़ं इसी सूचना पर एक टीम का गठन कर रांची के अलग-अलग इलाकों में साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही थी.
इसी दौरान टेक्निकल सेल से मिले इनपुट के आधार पर एक साइबर अपराधी मनीष कुमार पकड़ा गया. उससे पूछताछ के आधार पर गिरोह के बाकी पांच सदस्य भी पकड़े गये.
स्कीमर के जरिये होता है क्लोनिंग का खेल : डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि दरअसल यह सब स्कीमर का खेल है़ स्कीमर से जालसाज एटीएम कार्ड का क्लोन बना लेते हैं और पैसा निकाल लेते है़ं स्कीमर एक ऐसी डिवाइस है, जो एटीएम मशीन में जहां कार्ड लगता है वहां लगा दी जाती है़ जब कोई पैसा निकालने आता है, तो उसे पता नहीं होता कि यहां स्कीमर लगा हुआ है़ स्कीमर कार्ड सब कुछ कॉपी कर लेता है. बाद में उसके इस्तेमाल से अपराधी रुपये निकाल लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें