रांची: रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) सुकुरहुटू में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करेगा. इसके लिए प्राधिकार ने 40 एकड़ गैर मजरुआ भूमि व 9.20 एकड़ रैयती भूमि चिह्न्ति की है.
गैर मजरुआ भूमि के अधिग्रहण के लिए सरकार से प्राधिकार ने सात करोड़ 31 लाख मांगे थे, जो दे दिये गये हैं. आरआरडीए ने यह राशि भू-अजर्न पदाधिकारी को जारी कर दी है. अब भूमि अधिग्रहण होते ही ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण शुरू हो जायेगा.
जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति
ट्रांसपोर्ट नगर बनने से नो इंट्री के दौरान शहर के बाहर खड़े रहनेवाले ट्रकों को स्थायी ठिकाना मिलेगा. शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी. यहां आरआरडीए द्वारा ट्रक पड़ाव के साथ माल गोदाम भी बनाया जायेगा. माल गोदाम में ही बाहर से आनेवाले ट्रक माल की लोडिंग व अनलोडिंग करेंगे. इसके अलावा यहां ड्राइवरों व खलासियों के रहने व सोने की व्यवस्था भी आरआरडीए करेगा.