19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दुर्गोत्सव के प्रभावित होने की आशंका हुई कम, तितली पड़ा कमजोर, कल से मौसम रहेगा साफ

रांची : बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण उठे चक्रवाती तूफान ‘तितली’ का असर झारखंड पर भी पड़ा. फलस्वरूप रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में बुधवार रात से ही मौसम ने करवट बदली. गुरुवार सुबह रांची में हल्की ठंडी हवा के साथ रिमझिम बारिश भी हुई. दिन भर आकाश में काले बादल […]

रांची : बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण उठे चक्रवाती तूफान ‘तितली’ का असर झारखंड पर भी पड़ा. फलस्वरूप रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में बुधवार रात से ही मौसम ने करवट बदली. गुरुवार सुबह रांची में हल्की ठंडी हवा के साथ रिमझिम बारिश भी हुई. दिन भर आकाश में काले बादल छाये रहे और रुक-रुक कर हल्की वर्षा हुई. देर शाम तक लगभग नौ मिमी वर्षा हुई, जबकि, रांची के आसपास के क्षेत्रों व जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तितली का असर धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. हालांकि, इलाके में 12 अक्तूबर तक रुक-रुक कर बारिश होगी. आकाश में घने बादल छाये रहेंगे. 13 अक्तूबर से मौसम में सुधार होने की संभावना है. हालांकि, आकाश में बादल छाये रहेंगे. 14-15 अक्तूबर से मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है.
मौसम सह कृषि वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है. इसका व्यापक असर ओड़िशा और आंध्रप्रदेश इलाके में है, जहां तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. इस बारिश से झारखंड के कई इलाकों में लगी फसलों को जीवन दान मिला है. वैसे फसल को लाभ पहुंचा है, जहां देर से रोपा भी हुआ है. डॉ वदूद ने कहा है कि खेत में अौर पानी की जरूरत है.
पूजा पंडाल निर्माण कार्य बाधित हुआ : रांची में बारिश की वजह से कई जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कार्य बाधित भी हुए हैं. रुक-रुक कर वर्षा होने से बाजार में लोगों की कम भीड़ रही, जबकि यातायात भी प्रभावित हुआ.
प्रत्येक वर्ष अक्तूबर
माह में कितनी बारिश
वर्ष बािरश
मिमी में
2017 73.0
2016 15.4
2015 44.2
2014 87.1
2013 403.1
2012 54.4
2011 66.7
2010 90.9
2009 68.4
2008 23.0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें