Advertisement
रांची : सीसीएल अधिकारियों को अब तक नहीं मिला एरियर
रांची : सीसीएल के अधिकारियों को अब तक नये वेतनमान का एरियर नहीं मिला है. जबकि कोल इंडिया ने 10 सितंबर को पत्र जारी कर 24 सितंबर तक सभी को एरियर देने का आदेश दिया था. इसको लेकर अधिकारियों में नाराजगी है. मालूम हो कि सीसीएल के करीब तीन हजार अधिकारियों को एरियर का भुगतान […]
रांची : सीसीएल के अधिकारियों को अब तक नये वेतनमान का एरियर नहीं मिला है. जबकि कोल इंडिया ने 10 सितंबर को पत्र जारी कर 24 सितंबर तक सभी को एरियर देने का आदेश दिया था. इसको लेकर अधिकारियों में नाराजगी है.
मालूम हो कि सीसीएल के करीब तीन हजार अधिकारियों को एरियर का भुगतान होना है. अधिकारियों का कहना कि पर्व त्याेहार के मौके पर पैसे की जरूरत होती है. इसको लेकर अधिकारियों की अपनी-अपनी कुछ योजना थी लेकिन अब तक भुगतान नहीं होने से परेशानी है. अधिकारियों का कहना है कि अगर कुछ अधिकारी अधिक एरियर ले लेते हैं, तो उनसे वसूली का प्रावधान कर शेष अधिकारियों को भुगतान कर देना चाहिए.
कुछ वरीय अधिकारियों को लेकर दिक्कत : कोल इंडिया में कुछ वरीय अधिकारियों को एरियर भुगतान के कुछ तकनीकी पहलू को लेकर दिक्कत है. क्योंकि कुछ अधिकारी सरकारी सुविधा के रूप में गाड़ी, मकान व अन्य सुविधा लेते हैं. एरियर भुगतान करते समय इसकी गणना का प्रावधान है. वहीं, वैसे अधिकारी जो इस तरह की सुविधा नहीं लेते हैं, उनको बेसिक का 35 फीसदी पर्क्स के रूप में देने का प्रावधान है. वैसे अधिकारी जो इस तरह की सुविधा लेते हैं वे 30 फीसदी लें या 35 फीसदी, इसको लेकर संशय की स्थिति है.
कोल इंडिया ने 24 सितंबर को एरियर भुगतान का आदेश दिया था. अब तक नहीं मिल पाया है. इससे अधिकारियों में नाराजगी जायज है. ऐसा कई मुद्दों पर हुआ है. जल्द ही सीसीएल प्रबंधन से आग्रह किया जायेगा कि आदेश समय रहते माना जाये.
डीएन सिंह, उपाध्यक्ष, सीएमओएआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement