Advertisement
रांची : पांच घंटे चली बैठक, पर मेयर व नगर आयुक्त नहीं बना पाये राजधानी की सफाई का प्लान
निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने एस्सेल इंफ्रा को एक्सटेंशन पर उठाये सवाल शहर की सफाई व्यवस्था से नाराज पार्षदों की नगर आयुक्त से हुई कहा-सुनी नगर आयुक्त ने बनायी पार्षदों की उप समिति, कहा : स्टैंडिंग कमेटी लेगी निर्णय रांची : रांची नगर निगम बोर्ड की मासिक बैठक मंगलवार को नगर निगम सभागार […]
निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने एस्सेल इंफ्रा को एक्सटेंशन पर उठाये सवाल
शहर की सफाई व्यवस्था से नाराज पार्षदों की नगर आयुक्त से हुई कहा-सुनी
नगर आयुक्त ने बनायी पार्षदों की उप समिति, कहा : स्टैंडिंग कमेटी लेगी निर्णय
रांची : रांची नगर निगम बोर्ड की मासिक बैठक मंगलवार को नगर निगम सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मेयर आशा लकड़ा ने की. जबकि, बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और नगर आयुक्त मनोज कुमार समेत सभी वार्डों के पार्षद मौजूद थे.
इस दौरान पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रही कंपनी एस्सेल इंफ्रा को एक्सटेंशन देने के निर्णय का विरोध किया. इसे लेकर पार्षदों और नगर आयुक्त के बीच कहा-सुनी भी हुई. करीब पांच घंटे तक चली इस बैठक के बावजूद न तो मेयर और न ही नगर आयुक्त शहर की सफाई को लेकर कोई ठोस प्लान पार्षदों के समक्ष रख पाये.
वार्ड पार्षद शहर की सफाई व्यवस्था से काफी नाराज थे. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कंपनी अपने क्षेत्राधिकार वाले 33 वार्डों में सफाई का काम ढंग से नहीं कर पा रही है, इसके बावजूद कंपनी को सभी 53 वार्डों की सफाई का जिम्मा देने के लिए नगर निगम के अधिकारी बेताब क्यों हैं?
कंपनी को किये जा रहे करोड़ों रुपये के भुगतान पर भी पार्षदों ने सवाल उठाया. इस पर नगर आयुक्त ने पार्षदों से कहा कि कंपनी को हटा देने के बाद शहर की सफाई कैसे होगी? इसका प्लान किसी के पास नहीं है. काफी लंबी बहस के बाद भी शहर को साफ रखने का कोई प्लान नहीं बना. यह देख नगर आयुक्त ने पार्षदों की एक उप समिति बना दी. साथ ही निर्णय लिया गया कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शहर के सफाई व्यवस्था पर निर्णय लिया जायेगा. इसके अलावा नगर आयुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सफाई तीन पालियों में की जायेगी.
1. वार्ड कार्यालय के किराये के भुगतान के लिए वार्ड पार्षद को 3000 की जगह 5000 रुपये दिये जायेंगे.
2. एस्सेल इंफ्रा 22 अक्तूबर तक अपने वाहनों की मरम्मत करा ले. उसके बाद ये वाहन तय रूट पर चलेंगे.
3. नगर निगम अपने जिम्मे के 20 वार्ड की सफाई के लिए नागरिक सुविधा मद से 20 टाटा एस खरीदेगा.
4. संविदा पर रखे छह जेई को तीन
माह और अमीन चंद्र विजय कुमार को छह माह का सेवा विस्तार मिला.
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने निगम बोर्ड की बैठक को कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को बैठक में शामिल होने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका अधिनियम के तहत इस बैठक में केवल बोर्ड के सदस्य ही शामिल हो सकते हैं. मीडियाकर्मियों को बैठक के बाद प्रेस ब्रिफिंग कर दी जायेगी. ज्ञात हो कि पिछले आठ वर्षों से नगर निगम बोर्ड की हर बैठक में मीडियाकर्मी उपस्थित होते आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement