Advertisement
रांची : बनी सहमति, एचइसी में अभी नहीं होगी हड़ताल
रांची : हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) व एचइसी प्रबंधन के बीच मंगलवार को मुख्यालय में बैठक हुई. कई बिंदुओं पर सहमति के बाद सीटू ने बुधवार को आहूत हड़ताल को वापस ले लिया. वार्ता में सहमति बनी कि मजदूरों को बोनस का भुगतान दीपावली से पूर्व तीन नवंबर तक कर दिया जायेगा. साथ ही विजयादशमी […]
रांची : हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) व एचइसी प्रबंधन के बीच मंगलवार को मुख्यालय में बैठक हुई. कई बिंदुओं पर सहमति के बाद सीटू ने बुधवार को आहूत हड़ताल को वापस ले लिया.
वार्ता में सहमति बनी कि मजदूरों को बोनस का भुगतान दीपावली से पूर्व तीन नवंबर तक कर दिया जायेगा. साथ ही विजयादशमी के पहले (17 अक्तूबर तक) कर्मियों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. यूनियन के महामंत्री राजेंद्रकांत महतो ने बताया कि प्रबंधन द्वारा पूर्व में उत्पादन, सेफ्टी एवं वेलफेयर कमेटी गठित की गयी थी. अब वही कमेटी ही वेतन पुनरीक्षण की वार्ता करेगी.
कमेटी में पहले यूनियन के दो-दो पदाधिकारियों को शामिल करने की बात कही गयी थी उस पर सहमति बनी कि अब यूनियन के तीन पदाधिकारियों को कमेटी में रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि वार्ता में प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कामगारों की विभिन्न समस्याओं पर कमेटी की लगातार वार्ता होती रहेगी.
इसी को ध्यान में रखते हुए यूनियन ने हड़ताल को वापस लिया है. बैठक में एचइसी के कार्मिक निदेशक के अलावा यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह व महामंत्री राजेंद्रकांत महतो शामिल थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement