Advertisement
बुढ़मू : बिजली मीटर के एवज में वसूली का आरोप
सौभाग्य योजना के तहत मिला था बिजली कनेक्शन बुढ़मू : सौभाग्य योजना के तहत घर में मीटर लगाने के एवज में ऊर्जा मित्र द्वारा पैसा वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के मुरूपीरी पंचायत के दादगो गांव का है. वार्ड सदस्य असरिता तिग्गा सहित अन्य महिलाओं ने पातकोई के ऊर्जा मित्र […]
सौभाग्य योजना के तहत मिला था बिजली कनेक्शन
बुढ़मू : सौभाग्य योजना के तहत घर में मीटर लगाने के एवज में ऊर्जा मित्र द्वारा पैसा वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के मुरूपीरी पंचायत के दादगो गांव का है. वार्ड सदस्य असरिता तिग्गा सहित अन्य महिलाओं ने पातकोई के ऊर्जा मित्र फिरोज खान पर मीटर बोर्ड लगाने के एवज में 450-450 रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. महिलाअों ने बताया कि फिरोज ने मीटर बोर्ड लगाने के 400 व मिस्त्री चार्ज 50 रुपये वसूले. महिलाअों ने इसकी लिखित शिकायत पंसस परमानंद तिवारी से की है
मामले में फिरोज खान ने बताया कि फील्ड में दौड़-धूप करनी पड़ती है, इसलिए पैसा लेते हैं. वहीं मीटर लगाने की कार्य का देखरेख कर रहे उदयकांत तिवारी ने बताया कि किसी से पैसा नहीं लेना है. यदि पैसा लिया गया है, तो वापस कराया जायेगा. विधि सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी. वहीं मामले पर कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि जांच करा कर दोषी को बर्खास्त
किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement