21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मधु कोड़ा से जुड़े मारपीट मामले में फैसला 12 को

रांची : ज्यूडिशियम मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े मारपीट मामले में दोनों पक्षों की अोर से बहस पूरी हो गयी. अदालत ने फैसला सुनाने के लिए 12 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है. पूर्व में चार अक्तूबर को मधु कोड़ा का बयान दर्ज किया गया था. गौरतलब है […]

रांची : ज्यूडिशियम मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े मारपीट मामले में दोनों पक्षों की अोर से बहस पूरी हो गयी. अदालत ने फैसला सुनाने के लिए 12 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है. पूर्व में चार अक्तूबर को मधु कोड़ा का बयान दर्ज किया गया था.
गौरतलब है कि मारपीट की यह घटना वर्ष 2011 में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में हुई थी. इस मामले में मधु कोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने 31 अक्तूबर 2011 को 12 बजे होटवार जेल में अन्य बंदियों के साथ मिल कर सुरक्षाकर्मियों को धमकी दी, नारेबाजी की अौर विरोध करने पर बंदी राजू तांती एवं बबन उर्फ साजिद के साथ हाथापाई अौर गाली-गलौज की. इससे जेल में अराजक स्थिति पैदा हो गयी
मामले में राजू तांती अौर बबन उर्फ साजिद की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जेल में हुई उस घटना के बाद मधु कोड़ा का हाथ टूट गया था. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें