रांची: रिम्स के पंजीयन काउंटर के पास सोमवार को मरीज एवं उनके परिजनों ने हंगामा किया. मरीज देरी से परची मिलने पर नाराज थे.
पंजीयन परची के लिए तीन काउंटर पर कंप्यूटर से काम हो रहा था. तीन काउंटर पर मैनुअल परची काटी जा रही थी. विलंब से परची मिलने के कारण मरीज और उनके परिजन अचानक हो हल्ला करने लगे.
हालांकि बाद में कर्मचारी बढ़ाने पर मरीजों की नाराजगी दूर हो गयी और हंगामा शांत हुआ. मरीजों का हो हल्ला सुन कर उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा पंजीयन काउंटर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया.