रांची: आज के फैशन के दौर में महानगरों के बाद रांची में भी युवाओं के बीच टैटू ने महत्वपूर्ण जगह बना ली है. राजधानी के कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स में टैटू बनवाने के लिए काफी हलचल रहती है. इसकी बढ़ती मांग देखते हुए रांची में कई टैटू पार्लर खुल गये हैं. पॉर्लरों में हर डिजाइन और हर तरह के टैटू बनाये जा रहे हैं. इन टैटू पार्लरों में युवाओं की भीड़ अपनी पसंद के टैटू बनवा रहे हैं.
फैशन के साथ अध्यात्म भी
रांची के यूथ ने टैटू फैशन को खुले दिल से अपनाया है. यूथ में टैटू बनवाने का प्रचलन हाल के दिनों में बढ़ा है. कुछ युवा फैशन के लिए टैटू बनवा रहे हैं तो कुछ अध्यात्म से जुड़ कर. कोई अपनी श्रद्धा से तो कोई अपने प्यार का इजहार करने के लिए टैटू बनवा रहे हैं. टैटू बनवाने की दर 600 से 800 रुपये प्रति स्क्वायर इंच है. टैटू बनवाने की भीड़ में स्बसे ज्यादा कॉलेज के छात्र-छात्रएं हैं.
टैटू एक पैशन भी
टैटू पार्लर के अमीरबन बोस का कहना है कि लड़कियां टैटू बनावने के लिए ज्यादा उत्साहित रहती हैं. टैटू एक पैशन की तरह है. इस पैशन को पूरा करने के लिए युवा टैटू बनवाते हैं. मेन रोड स्थित टैटू पार्लर के मो कमल ने बताया कि दो साल पहले उनके पार्लर में महीने में एक-दो लोग ही आते थे, लेकिन अब काफी भीड़ रहती है.
सुरक्षित है टैटू बनवाना
यूथ में अभी भी टैटू बनवाने को लेकर बहुत सी आशंकाएं हैं, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक टैटू बनवाने से कोई नुकसान नहीं होता है. टैटू बनवाना बिल्कुल सुरक्षित है. जो सुई इसमें इस्तेमाल होती है. वो स्टेरालाइज्ड होती है, जिससे कोई खतरा नहीं है.