Advertisement
रांची : डीजीपी व इडी निदेशक ने मनी लाउंड्रिंग मामलों की समीक्षा की
कुछ अन्य मामले भी इडी को सौंपे जाने पर चर्चा हुई नक्सलियों द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त करने पर चर्चा रांची : डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में इडी (प्रवर्तन निदेशालय) के निदेशक करनाल सिंह सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक हुई. झारखंड में नक्सलियों और साइबर अपराधियों के […]
कुछ अन्य मामले भी इडी को सौंपे जाने पर चर्चा हुई
नक्सलियों द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त करने पर चर्चा
रांची : डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में इडी (प्रवर्तन निदेशालय) के निदेशक करनाल सिंह सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक हुई. झारखंड में नक्सलियों और साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहे मनी लाउंड्रिंग के मामलों की समीक्षा की गयी. वहीं कुछ अन्य मामले भी इडी को सौंपे जाने पर चर्चा हुई.
आपस में समन्वय स्थापित कर नक्सलियों द्वारा बेनामी अथवा अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति को जब्त करने के लिए समुचित सहयोग करने पर चर्चा हुई.
बता दें कि फिलवक्त नक्सल और साइबर क्राइम से जुड़े करीब दो दर्जन मामलों की जांच इडी कर रहा है. बैठक के दौरान एडीजी अजय कुमार सिंह, अनुराग गुप्ता, आरके मल्लिक, सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाठकर, अाइजी आशीष बत्रा, आइबी के संयुक्त निदेशक डॉन के जोश, एसआइबी डीआइजी साकेत कुमार सिंह, विशेष शाखा के डीआइजी अखिलेश झा, एआइजी टू डीजीपी डॉ शम्स तबरेज आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement