Advertisement
रांची : अफसर दाता नहीं सेवक बनें, सिस्टम बदलने की ताकत दिखाये गांव : सुदेश महतो
स्वाभिमान यात्रा के छठे दिन आजसू पार्टी सुप्रीमो ने डुमरी में की पदयात्रा रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि जनता अगर सरकार बनाने-बदलने की ताकत रखती है, तो वह सिस्टम को भी सुधार सकती है़ सिस्टम ने आम आदमी व गांव को पिछली कतार में छोड़ दिया है़ अफसर व […]
स्वाभिमान यात्रा के छठे दिन आजसू पार्टी सुप्रीमो ने डुमरी में की पदयात्रा
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि जनता अगर सरकार बनाने-बदलने की ताकत रखती है, तो वह सिस्टम को भी सुधार सकती है़ सिस्टम ने आम आदमी व गांव को पिछली कतार में छोड़ दिया है़
अफसर व सरकार दाता की भूमिका में नहीं रहें, वे लोकसेवक की जिम्मेदारी निभाये़ं जनता का सेवक बने़ं गांव सिस्टम बदलने के लिए आगे आये. श्री महतो स्वराज स्वाभिमान यात्रा के छठे दिन रविवार को लोगों को संबोधित कर रहे थे़ श्री महतो ने डुमरी विधानसभा के कई क्षेत्रों में पदयात्रा की़ गांवों में चौपाल लगाया़
रविवार की सुबह आजसू नेता कथारा से डुमरी के कंजकीरो पहुंचे़ यात्रा के क्रम में वह पिपराडीह, नारायणपुर, पलामू, नर्रा, तेलो, नावाडीह, भेंडरा व बलथरिया में पदयात्रा की़ इस दौरान उन्होंने महिला समूह, पंचायत प्रतिनिधि, सेविका, सहायिका, सहिया और युवाओं–बुजुर्गों से संवाद किया़ श्री महतो ने कहा कि गरीब और गांव की आवाज सरकार-सचिवालय तक नहीं पहुंचती़ आम आदमी प्रजातंत्र की बुनियाद और तस्वीर है, पर उसे याचक बना दिया गया है़
बीडीओ सीओ, दारोगा, डीडीसी, डीसी खुद को दाता समझते है़ं एक बुजुर्ग महिला पेंशन के लिए 10 किलोमीटर पैदल चल कर सरकारी दफ्तर पहुंचती है और अफसर कहता है अभी मिलने का वक्त नहीं है़ आजसू नेता ने कहा कि अफसरों का यह ख्याल बदल देने और फाइलों पर दबदबा बनाये रखने का रिवाज गांव और गांव का आदमी ही खत्म कर सकता है़ यह काम कठिन और चुनौतियों वाला हो सकता है, लेकिन लोग ठान लें, तो यह नामुमकिन नहीं है़ यही चेतना जगाने के लिए वह स्वराज स्वाभिमान यात्रा पर निकले है़ं
श्री महतो ने कहा कि पंचायत में महिलाओं को उन्होंने 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, इसका बदलाव साफ दिखता है़ महिला समूहों के गठन से उनकी एकजुटता भी दिखने लगी है. सामाजिक तौर पर वे सशक्त हो रही है़ं उन्होंने कहा कि अलग राज्य बना, तो राजनीतिक दलों और जनता के नुमाइंदों ने लोगों को सिर्फ वोट देने का हिस्सेदार बना दिया, जबकि यही लोग शासन के असली हकदार है़ं पदयात्रा में पार्टी के विधायक राजकिशोर महतो, डॉ देवशरण भगत, लंबोदर महतो, टिकैत महतो, यशोदा देवी, संतोष महतो, संजय महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement