ओरमांझी: ओरमांझी और बुढ़मू प्रखंड में सोमवार को बारिश व वज्रपात ने भारी तबाही मचायी. बारिश के बीच हुए वज्रपात से ओरमांझी व बुढ़मू में चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं कई मवेशियों के भी मरने की सूचना है. वज्रपात से ओरमांझी में तीन और बुढ़मू में एक व्यक्ति की जान चली गयी. मरने वालों में दो बच्ची है.
ओरमांझी थाना क्षेत्र के सागा टोली में वज्रपात से दो बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. इनमें विजय मुंडा (22), रीता कुमारी (12) व रतनी (11) शामिल हैं. घटना दिन के करीब तीन बजे की है. सुथरपुर गांव निवासी विजय मुंडा, तिरला गांव निवासी रीता कुमारी व तिरला गांव की ही रतनी देवी मंदरो बाजार जा रहे थे.
इसी बीच बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए तीनों इमली के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही विजय के परिजन वहां पहुंच गये. वे विजय के शव को अपने साथ लेते गये, जबकि रीता व रतनी के शव को ओरमांझी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया गया कि विजय मुंडा व रतनी कुमारी इकलौते पुत्र व पुत्री थे.
वज्रपात से भैंस की मौत : रातू त्नसोमवार को हुए वज्रपात से रातू के पाली निवासी सुकरा उरांव की भैंस की मौत हो गयी. उसने मुआवजे की मांग की की है.