22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शराब के अवैध कारोबार में पुलिसकर्मी भी संलिप्त, एसडीओ गरिमा सिंह ने की छापेमारी

खुफिया रिपोर्ट. 500 से अधिक शराब कारोबारियों की सूची तैयार की गयी, कार्रवाई की अनुशंसा रांची : गोंदा थाना स्थित हातमा बस्ती में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद खुफिया विभाग ने विभिन्न जिलों में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े और आपूर्तिकर्ताओं की सूची तैयार की है. इस सूची में 500 से अधिक […]

खुफिया रिपोर्ट. 500 से अधिक शराब कारोबारियों की सूची तैयार की गयी, कार्रवाई की अनुशंसा
रांची : गोंदा थाना स्थित हातमा बस्ती में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद खुफिया विभाग ने विभिन्न जिलों में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े और आपूर्तिकर्ताओं की सूची तैयार की है. इस सूची में 500 से अधिक लोगों के नाम हैं. जिनके खिलाफ सत्यापन कर कार्रवाई के लिए खुफिया विभाग ने संबंधित जिले के एसएसपी और एसपी के पास रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट में रांची जिले के 100 से अधिक कारोबारी, गुमला के 50, गोड्डा के 31, लातेहार के 110, खूंटी के 24, साहेबगंज के 43, रामगढ़ के 28, जमशेदपुर के 41 और गिरिडीह के 70 लोगों के नाम शामिल हैं.
रिपोर्ट की मानें तो अवैध शराब तैयार करनेवाले कारोबारी अधिक नशा के लिए शराब में नींद की गोली और रसायनिक पदार्थ मिलाते हैं.
खुफिया विभाग को यह भी सूचना मिली है कि तुपुदाना ओपी क्षेत्र निवासी शराब कारोबारी वर्तमान में जेल से बाहर है. और पुन: शराब का कारोबार करने में जुट गया है. वह उत्पाद विभाग और पुलिस को मैनेज करने की योजना भी तैयार कर रहा है.
पुलिस को कदम खींचना पड़ा था पीछे
रिपोर्ट के अनुसार कांके के होचर निवासी हरिओम साहू द्वारा हातमा के छोटन को शराब की आपूर्ति की गयी थी. जहां शराब पीने से लोगों की मौत हुई.
उसी शराब आपूर्तिकर्ता हरिओम साहू के भाई निर्मल साहू की मौत भी दो-तीन वर्ष पूर्व शराब बनाने के क्रम में स्प्रिट से आग लगने के कारण हो चुकी है. इसके अलावा गत वर्ष लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी में फास्ट फूड की दुकान की आड़ में शराब बेचनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. लेकिन पुलिस के इस अभियान में राजनीतिक दल के लोग बाधा बनकर खड़े हो गये. जिस कारण पुलिस को कदम पीछे खींचना पड़ा. भविष्य में इस इलाके में दोबारा घटना हो सकती है.
दुकानदार भी कारोबारी से मिले हुए हैं
रिपोर्ट के अनुसार रांची शहर में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान में काम करनेवाले कर्मी से भी अवैध शराब के कारोबारी मिले हुए हैं. इन कर्मियों की मिली भगत से ही कारोबारी दुकान से पेटी में शराब ले जाते हैं और ऊंचे दाम पर बेचते हैं. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि रांची शहर के कई ऐसे थाने के पुलिसकर्मी, चालक एवं टाइगर मोबाइल के जवान हैं जो अपने दायित्व का निर्वहन कम और पैसे की उगाही में ज्यादा लगे रहते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को हटा कर उन्हें दूसरे स्थान पर पदस्थापित किया जाये. क्योंकि अवैध शराब की बिक्री मामले में उनकी भी संलिप्तता की बात सामने आयी है.
एसडीओ ने की छापेमारी,भारी मात्रा में महुआ व यूरिया बरामद
रांची : सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने गुरुवार को टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के होरहाप बस्ती में शराब निर्माताओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान शराब निर्माताओं के कई ठिकानों से भारी मात्रा में महुआ व यूरिया बरामद किया गया. होरहाप बस्ती सहित पास के जंगल में भी छापेमारी की गयी. हालांकि वहां शराब की बरामदगी नहीं हो सकी, लेकिन शराब बनाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले सामानों को एसडीओ ने जब्त कर लिया है.
छापेमारी के दौरान 13 बोरा महुआ, 7 बोरा चीनी, पांच बोरा यूरिया सहित शराब बनाने वाले बर्तन को भी जब्त किया गया है. जिसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया. छापेमारी टीम में राकेश कुमार सिंह, अरविंद कुजूर, मीनाक्षी प्रसाद, अजीत कुमार, ओमप्रकाश सहित उत्पाद के लोग शामिल थे.
शराब निर्माताओं को मिल गयी थी सूचना : बताया जाता है टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के होरहाप बस्ती में छापेमारी की सूचना बस्ती के लोगों को पहले ही मिल चुकी थी. इस कारण शराब की बरामदगी नहीं की जा सकी. कई लोग अपने घर को बंद कर भाग गये थे.
हातमा बस्ती में महिला कांग्रेस ने की मुलाकात
रांची : झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह के नेतृत्व में हातमा बस्ती गया. सदस्यों ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और मदद का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर ग्रामीणों से साथ हुई बैठक में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया गया. गुंजन सिंह ने कहा कि मृतकों के आश्रितों के पास श्राद्धकर्म करने का पैसा नहीं है. ऐसे में महिला कांग्रेस आठ अक्तूबर को मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की पहल करेगी
प्रतिनिधिमंडल में सुंदरी तिर्की, गौरी मल्लिक, विनीता पाठक, रीता चौधरी, अनिता सिन्हा, संगीता टोप्पो, हेमा मिंज, कंचन चौधरी, शालू देवी, नर्मदा देवी, गीता देवी, लालू देवी, माधवी मंडल, मीना देवी, सुलेखा देवी, सुलोचना देवी, अर्चना देवी, शहनाज खातून आदि थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें