रांची : कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में किशोरगंज इरगू टोली बगान चौक निवासी 19 वर्षीय साहिल सोनी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.
साहिल सोनी उर्फ आर्यन ने बताया कि वह आठवीं तक की पढ़ाई के बाद पैसे के लिए अपर बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करने लगा. वहां पर कम पैसे मिलने के कारण उसने काम छोड़ दिया. फिर अपर बाजार स्थित एक दूसरे कपड़े की दुकान में चार हजार रुपये प्रतिमाह पर काम करने लगा.
उसके पास हमेशा पैसे की कमी बनी रहती थी. इसलिए वह ज्यादा पैसा कमाने की सोचने लगा. एक अक्तूबर को उसने बगल की दुकान में काम करनेवाले विनय शर्मा की बाइक चुरा ली. फिर बाइक को घर में छोड़ कर पैदल दुकान आने लगा. इसी बीच रास्ते में पुलिस को देख वह भागने लगा. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और इसके बाद उसने चोरी की बात स्वीकार ली.