Advertisement
रांची : 10 दिनों से पंचायती राज विभाग में नहीं हैं सचिव
सचिव प्रवीण टोप्पो ट्रेनिंग पर गये, तो अविनाश कुमार को मिला प्रभार, लेकिन वह भी चले गये ट्रेनिंग में रांची : राज्य के पंचायती राज विभाग में कामकाज ठप हो गया है. पिछले 10 दिनों से यहां संचिकाअों का निष्पादन तक नहीं हो रहा है. यहां 10 दिनों से न तो सचिव हैं और न […]
सचिव प्रवीण टोप्पो ट्रेनिंग पर गये, तो अविनाश कुमार को मिला प्रभार, लेकिन वह भी चले गये ट्रेनिंग में
रांची : राज्य के पंचायती राज विभाग में कामकाज ठप हो गया है. पिछले 10 दिनों से यहां संचिकाअों का निष्पादन तक नहीं हो रहा है. यहां 10 दिनों से न तो सचिव हैं और न ही निदेशक. यहां के सचिव प्रवीण टोप्पो 22 सितंबर से अवकाश पर हैं.
वह 24 सितंबर से 19 अक्तूबर तक ट्रेनिंग पर बाहर गये हुए हैं. श्री टोप्पो पंचायती राज विभाग के प्रभारी सचिव हैं. उनकी अनुपस्थिति में ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव अविनाश कुमार को पंचायती राज विभाग का प्रभार दिया गया है, लेकिन श्री कुमार भी ट्रेनिंग में बाहर हैं. ऐसे में इस विभाग में सचिव हैं ही नहीं.
इस विभाग में निदेशक का पद काफी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन यहां निदेशक भी नहीं हैं. निदेशक भी ट्रेनिंग में हैं. इस तरह ऊंचे पदों वाले कोई अफसर ही नहीं हैं. इतना ही नहीं विभाग में उप निदेशक, संयुक्त सचिव, उप सचिव स्तर के अफसर भी नहीं हैं. उनकी भी पोस्टिंग नहीं हो रही है. विभाग के कर्मी अफसरों के आने के इंतजार में बैठे हुए हैं.
योजना भी प्रभावित होने की संभावना
इधर दो अक्तूबर से राज्य भर में सबकी योजना, सबका विकास चालू हो गया है. इसके तहत गांवों-पंचायतों के लिए योजनाएं तय करनी हैं, लेकिन विभाग के आला अफसर हैं ही नहीं. ऐसे में यह योजना भी प्रभावित होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement