Advertisement
रांची : पुराना जेल परिसर में भगवान बिरसा की प्रतिमा से छेड़छाड़
रांची : राज्य सरकार सर्कुलर रोड स्थित पुराना जेल परिसर (शहीद बिरसा मुंडा कारागार) के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि जेल परिसर में बन रहे बिरसा मुंडा स्मृति स्मारक में झारखंड के शहीदों की प्रतिमा लगायी जाये, लेकिन यहां सुरक्षा और देखरेख के अभाव […]
रांची : राज्य सरकार सर्कुलर रोड स्थित पुराना जेल परिसर (शहीद बिरसा मुंडा कारागार) के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि जेल परिसर में बन रहे बिरसा मुंडा स्मृति स्मारक में झारखंड के शहीदों की प्रतिमा लगायी जाये, लेकिन यहां सुरक्षा और देखरेख के अभाव में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा से ही छेड़छाड़ हो रही है.
पुराना जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा से िकसी विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है. प्रतिमा के चेहरे पर किसी ने चॉक से आंख, नाक, गाल और ठुड्डी पर तरह-तरह की आकृितयां बना दी हैं.
यह प्रतिमा उसी कक्ष में स्थापित की गयी है, जहां भगवान बिरसा अपने कारावास के दौरान बंद थे. आशंका जतायी जा रही है कि पुराना जेल परिसर में घूमने आये किसी युवक ने यह हरकत की है. गौरतलब है कि यहां विशेष अवसरों पर मंत्री, विधायक, सांसद, राजनेता समेत अन्य लोग धरती आबा को श्रद्धांजलि अर्पित करने आते रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement