Advertisement
रांची : जर्जर स्कूल भवनों को चिह्नित कर 15 दिनों में ध्वस्त करें
परियोजना निदेशक ने उपायुक्तों को लिखा पत्र रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने राज्य के जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. ऐसे विद्यालय भवनों को चिह्नित करने के लिए जिला स्तर पर कमेटी […]
परियोजना निदेशक ने उपायुक्तों को लिखा पत्र
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने राज्य के जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. ऐसे विद्यालय भवनों को चिह्नित करने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने का आदेश दिया है. राज्य परियोजना निदेशक ने 15 दिनों के अंदर कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
परियोजना निदेशक द्वारा उपायुक्त को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि परियोजना को ऐसी जानकारी मिली है कि राज्य के सभी जिलों में सरकारी, अल्पसंख्यक, प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के कुछ भवन क्षतिग्रस्त हैं.
इन विद्यालय भवनों का पठन-पाठन में उपयोग किये जाने की स्थिति में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. ऐसे में इस तरह के विद्यालय भवनों को चिह्नित किया जाये. इसके लिए जिला स्तर पर टीम गठित की जाये. टीम में संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत अभियंता तथा अन्य विभागों के तकनीक पदाधिकारी/अभियंता को शामिल कर विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया जाये. निरीक्षण में चिह्नित किये गये जर्जर विद्यालयों को ध्वस्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये.
विलय हुए विद्यालय भवन का भी उपयोग नहीं
राज्य में 4500 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का निकट के विद्यालयों में विलय किया गया है. विलय गये गये सभी विद्यालय भवनों का उपयोग नहीं हो रहा है. राजधानी मेंं ही विलय गये विद्यालयों में से कई के भवनों की स्थिति काफी खराब है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने विलय किये गये विद्यालय भवनों के उपयोग के लिए सभी जिले के उपायुक्त को पत्र लिखा था. इसके बाद भी इन विद्यालय भवनों का उपयोग नहीं हो रहा है.
महात्मा गांधी की जयंती पर सत्याग्रह यात्रा निकलेगी
महात्मा गांधी जयंती के मौके पर स्कूलों में दो अक्तूबर को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है. दो अक्तूबर को विद्यालय स्तर पर सत्याग्रह यात्रा निकाली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement