Advertisement
रांची़ : 15 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे डाककर्मी
रांची़ : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी ग्रुप-सी, रांची प्रमंडल ने रविवार को रांची जीपीओ परिसर में 38वां द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया.प्रमंडलीय सचिव और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रभात रंजन ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर डाककर्मी 15 नवंबर को हड़ताल करेंगे. हमारी मांगों में नयी पेंशन योजना समाप्त करने, सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए […]
रांची़ : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी ग्रुप-सी, रांची प्रमंडल ने रविवार को रांची जीपीओ परिसर में 38वां द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया.प्रमंडलीय सचिव और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रभात रंजन ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर डाककर्मी 15 नवंबर को हड़ताल करेंगे. हमारी मांगों में नयी पेंशन योजना समाप्त करने, सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वैधानिक पेंशन लागू करने, सातवें वेतन आयोग से संबंधित बकाया का तुरंत निबटारा करने, ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित करने, समान काम के लिए समान वेतन सुनिश्चित करने आदि शामिल हैं.
अधिवेशन को ऑल इंडिया पोस्टल एंड आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं झारखंड के स्टेट जेनरल सेक्रेटरी एमजेड खान, चंद्रशेखर व रांची प्रमंडल के प्रमंडलीय सचिव गौतम विश्वास ने संबोधित किया. इस दौरान नयी कार्यकारिणी गठित की गयी़ शमीम अख्तर को अध्यक्ष, गौतम विश्वास को प्रमंडलीय सचिव व राजेश तांती को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement