Advertisement
लोकमंथन समापन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, राष्ट्रवाद को कमजोर करने की कोशिश में लगे हैं मुट्ठी भर लोग
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज देश में मुट्ठी भर लोग राष्ट्रवाद, भारत की मुख्य भावनाओं को जीवित रखने के बजाय इसे कमजोर करने की कोशिश रहे हैं. वामपंथी इतिहासकारों ने दुनिया भर में भारत की गलत छवि पेश की है. ऐसे समय में लोकमंथन में चिंतन से निकला अमृत देश के […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज देश में मुट्ठी भर लोग राष्ट्रवाद, भारत की मुख्य भावनाओं को जीवित रखने के बजाय इसे कमजोर करने की कोशिश रहे हैं. वामपंथी इतिहासकारों ने दुनिया भर में भारत की गलत छवि पेश की है. ऐसे समय में लोकमंथन में चिंतन से निकला अमृत देश के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को नयी दिशा देगा. श्री दास रविवार को खेलगांव में प्रज्ञा प्रवाह द्वारा आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में कई धर्म, कई संस्कृति के लोग रहते हैं. इसलिए हम सर्वधर्म सद्भाव को मानते हैं. हमारे लिए सभी धर्म एक जैसे हैं. हम सभी धर्मों में विश्वास करते हैं. भारत की परंपरा सभी धर्मों की इज्जत करना रहा है. हमारी संस्कृति सभी को साथ लेकर चलने वाली संस्कृति है. हम धरती को मां कहते हैं, धरती के साथ मां और बेटे का संबंध सिर्फ भारत में ही है. इसलिए लोकमंथन के माध्यम से पूरे विश्व में भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम को विस्तार देने की जरूरत है.
विकास की दौड़ में शामिल होने को लेकर आदिवासी समाज सजग : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड का लोक जीवन नृत्य, गीत एवं संगीत से परिपूर्ण है. आदिवासियों का इतिहास हजारों साल पुराना है.
सदियों से हमारी संस्कृति को संभालकर राष्ट्र की मूलभूत धारा को समृद्ध करने में जनजाति समाज का बहुत बड़ा योगदान है. विकास की दौड़ में सम्मिलित होने के लिए आदिवासी समाज सजग हो गया है.
आज समाज को तोड़ने वाली शक्तियां सक्रिय हैं, उन्हें परास्त कर हमें समाज को परम वैभव तक ले जाना है. ‘सारा समाज मेरा अपना है’ यह भाव जगाना है. भोलेभाले आदिवासी भाई-बहनों को बहला-फुसला कर यहां बड़े पैमाने पर धर्मांतरित किया गया है, लेकिन हमने यहां कानून बना दिया है कि यदि किसी ने भी किसी को जबरन या लोभ देकर धर्मांतरण कराया, तो वे कानूनन जुर्म होगा.
युवा शक्ति मां भारती के प्रति अपना कर्तव्य निभाये : मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि वे भारत निर्माण में आगे आयें. वामपंथी और कांग्रेसी कॉलेज व यूनिवर्सिटी में बच्चों को ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का गलत संदेश देने का काम कर गुमराह कर रहे हैं. ऐसे समय में हम सभी को एक होकर ऐसी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. युवा शक्ति मां भारती के प्रति अपना कर्तव्य निभायें.
लोगों का मिथ्य टूट रहा है : अमर बाउरी
स्वागत भाषण देते हुए कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड की छवि में काफी सुधार हुआ है. अब यहां आने वाले लोगों का मिथ्य टूट रहा है. धन्यवाद ज्ञापन कला संस्कृति सचिव मनीष रंजन ने किया. कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव, आयोजन समिति के सह संयोजक राजीव कमल बिट्टू ने कार्यक्रम का वृत्त प्रस्तुत किया. मौके पर प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक जे नंद कुमार, केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नंद कुमार इंदू, वेद विशेषज्ञ डॉ देवी सहाय पांडेय, रांची की मेयर आशा लकड़ा समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आये बुद्धिजीवी व चिंतकों से हिस्सा लिया.
देवी सहाय पांडेय को दिया गया प्रज्ञा सम्मान
लोकमंथन कार्यक्रम में लोकसभा
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देवी सहाय पांडेय को प्रज्ञा सम्मान देकर सम्मानित किया. इन्हें 51 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गयी. श्री पांडेय ने हिंदी व संस्कृत में वेदों पर 30 से ज्यादा पुस्तकें लिखी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement