28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़मू : खस्सी चोरी कर भाग रहे दो पकड़ाये, दो फरार

बुढ़मू : ग्रामीणों ने खस्सी चोरी कर भाग रहे दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के केवटीया गांव निवासी ब्रजकिशोर पाहन व बरौदी गांव के शिव शंकर महतो की एक-एक खस्सी चोरी कर चार युवक कार (जेएच01बीटी-3651) से भाग […]

बुढ़मू : ग्रामीणों ने खस्सी चोरी कर भाग रहे दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के केवटीया गांव निवासी ब्रजकिशोर पाहन व बरौदी गांव के शिव शंकर महतो की एक-एक खस्सी चोरी कर चार युवक कार (जेएच01बीटी-3651) से भाग रहे थे.

बरौदी में कार में खस्सी लोड करते समय ग्रामीणों की उन पर नजर पड़ गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने कार का पीछा किया. ग्रामीणों द्वारा पीछा करता देख युवक उरुगुटू गांव के पास कार खड़ी कर पैदल ही भागने लगे.

इसी दौरान गिरने से एक युवक टेनिसन कुमार का पैर टूट गया. उसे बचाने के चक्कर में गोलू वर्मा भी ग्रामीणों की पकड़ में आ गया. ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया. इनमें गोलू वर्मा (चापूटोली, हरमू) व टेनिसन कुमार (करमटोली, रांची) के निवासी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें