खूंटीः कर्रा पुलिस ने सात जून को हेसला बगीचा से पीएलएफआइ के दो उग्रवादी क्रमश: निरंजन बांडो (हेसला) व अनिल मुंडा (हुटार, खूंटी) को गिरफ्तार किया. उनके पास से तीन बंदूक, एक राइफल, 12 बोर के 16 व .315 के छह कारतूस, बिंडोलिया, दो मोबाइल फोन तथा सिम बरामद किया गया. उक्त आशय की जानकारी रविवार को हेड क्वार्टर डीएसपी रवींद्र भगत ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
जानकारी के अनुसार सात जून को एसपी अनीश गुप्ता को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ एरिया कमांडर जेठा कच्छप अपने गिरोह के साथ कर्रा प्रखंड के हेसला बगीचा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. एसपी के निर्देश पर कर्रा थानेदार हरिदेव प्रसाद, सुरेश पासवान व उपेंद्र सिंह(दोनों सअनि) ने जवानों के साथ हेसला बगीचा को घेर लिया.
मौके पर से पुलिस ने निरंजन बांडो व अनिल मुंडा को धर दबोचा, जबकि जेठा कच्छप अपने अन्य साथियों के साथ भाग निकलने में सफल रहा. इस संबंध में अज्ञात 12 उग्रवादियों के खिलाफ कर्रा थाना में मामला दर्ज किया गया है. फरार उग्रवादियों में जेठा कच्छप, तिलकेश्वर गोप, शंकर गोप, राम हेरेंज, सोहराई बाखला, बिल्लू कच्छप, दिनेश साहू, मौलवी उर्फ शमशाद, सुमित हेरेंज, हरिहर महतो, संदीप बांडो के अलावा एक अन्य का नाम शामिल है. पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गयी है.