रांचीः नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों को आतंकियों को पाइप (एल्बो) बेचनेवाले हार्डवेयर व्यवसायी और पटाखा व्यवसायी की तलाश है. पुलिस अधिकारियों से मिली खबर के अनुसार रविवार की रात एनआइए के अधिकारियों ने बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की.
कुछ के पते के संबंध में सत्यापन किया गया है. वहीं छापेमारी के लिए योजना भी तैयारी की गयी. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआइए की टीम सोमवार को कुछ स्थानों पर छापेमारी कर सकती है.