12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जूनियर रेजिडेंट को पांच माह से मानदेय नहीं

रांची : रिनपास में कार्यरत जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को पांच माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. मई माह से ही भुगतान पर रोक है. इन डॉक्टर्स को प्रतिमाह लगभग 64 हजार रुपये मिलते हैं. जूनियर रेजिडेंट इस मामले को लेकर संस्थान के निदेशक डॉ सुभाष सोरेन से भी मिल चुके हैं. रिनपास में वर्ष […]

रांची : रिनपास में कार्यरत जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को पांच माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. मई माह से ही भुगतान पर रोक है. इन डॉक्टर्स को प्रतिमाह लगभग 64 हजार रुपये मिलते हैं.
जूनियर रेजिडेंट इस मामले को लेकर संस्थान के निदेशक डॉ सुभाष सोरेन से भी मिल चुके हैं. रिनपास में वर्ष 2009 के बाद से ही कार्यरत सभी जूनियर रेजिडेंट को सैलरी का भुगतान होता आ रहा है. अभी यहां साइकेट्री डिर्पाटमेंट के तहत कुल पांच जूनियर रेजिडेंट काम कर रहे हैं. रिनपास में केंद्र सरकार के एक पत्र के आधार पर रेजिडेंसी स्कीम के तहत सैलरी मद से भुगतान होता आ रहा है. इन डॉक्टरों को वेतन मिले या मानदेय, इस कारण मामला अटका हुआ है.
रिम्स व सीआइपी की तर्ज पर मिलती है सैलरी : जूनियर डॉक्टर्स ने कहा कि वे लोग 2016, 2017 और 2018 बैच के हैं. उन्होंने एमडी और डीपीएम कोर्स में जूनियर रेजिडेंट के रूप में रिनपास में ज्वाइन किया है. रिम्स और सीआइपी दोनों जगह जूनियर डॉक्टर्स को सैलरी ही मिलती है. नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (एनपीए) भी मिलता है. निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने कहा कि मामला जल्द सुलझ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें