Advertisement
रांची : फंगल इंफेक्शन की जांच जरूरी, लेकिन देश में अभी अत्याधुनिक लैब की है कमी
इंडियन एसोसिएशन आॅफ मेडिकल माइक्रोबॉयाेलॉजिस्ट के सेमिनार का समापन अस्पताल के सेंट्रलाइज्ड एसी होने से भी फंगल इंफेक्शन की आशंका बढ़ी रांची : पीजीआइ चंडीगढ़ से आये माइक्राेबॉयोलॉजिस्ट डॉ अरुणालोक चक्रवर्ती ने कहा कि फंगल इंफेक्शन में समय पर जांच ज्यादा जरूरी है. अगर समय पर जांच हो जाये, तो मरीज का सही इलाज हो […]
इंडियन एसोसिएशन आॅफ मेडिकल माइक्रोबॉयाेलॉजिस्ट के सेमिनार का समापन
अस्पताल के सेंट्रलाइज्ड एसी होने से भी फंगल इंफेक्शन की आशंका बढ़ी
रांची : पीजीआइ चंडीगढ़ से आये माइक्राेबॉयोलॉजिस्ट डॉ अरुणालोक चक्रवर्ती ने कहा कि फंगल इंफेक्शन में समय पर जांच ज्यादा जरूरी है. अगर समय पर जांच हो जाये, तो मरीज का सही इलाज हो सकता है. मरीज बहुत जल्दी ठीक भी हो सकता है. लेकिन देश में अत्याधुनिक लैब नहीं है, जहां फंगल इंफेक्शन की जांच हो. वह शनिवार को होटल बीएनआर में इंडियन एसोसिएशन आॅफ मेडिकल माइक्रोबॉयाेलॉजिस्ट, बिहार-झारखंड चैप्टर के वार्षिक सेमिनार के समापन पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में भी फंगल इंफेक्शन होने की आशंका बढ़ गयी है, क्योंकि अस्पताल सेंट्रलाइज्ड एसी हो गये हैं. एसी में फंगल रहता है, जो मरीज तक पहुंच जाता है. खाद्य पदार्थ में भी फंगल रहता है, जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है. क्लिनिशयन इलाज तो करते हैं, लेकिन मरीज ठीक नहीं होता है. वह भ्रमित रहते हैं कि आखिर मरीज के स्वस्थ नहीं होने का कारण क्या है. एसोसिएशन यह प्रयास कर रहा है कि देश के सभी मेडिकल कॉलेज मेें अत्याधुनिक लैब का निर्माण हो.
मरीज का सही समय पर जांच हो, जिससे सटीक इलाज हो जाये. सम्मेलन में शामिल होने आये डॉ बीएल शरेवाल ने कहा कि रिम्स में अत्याधुनिक लैब स्थापित किया गया है, जिससे यहां जांच की सुविधा मिल रही है. राज्य के माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट को इससे लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में देश के करीब 200 से ज्यादा चिकित्सक शामिल हुए. आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के चयरमैन व रिम्स माइक्रोबॉयालोजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, सचिव डॉ अशोक शर्मा, संयुक्त सचिव डॉ अंबर व कोषाध्यक्ष डॉ सीमा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement