Advertisement
रांची : बैलगाड़ी लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
रांची : पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि व लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ रांची महानगर कांग्रेस कमेटी ने बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी, साइकिल व रिक्शा चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. ओटीसी मैदान हेहल से निकला जुलूस उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उपायुक्त कार्यालय […]
रांची : पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि व लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ रांची महानगर कांग्रेस कमेटी ने बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी, साइकिल व रिक्शा चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. ओटीसी मैदान हेहल से निकला जुलूस उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उपायुक्त कार्यालय के पास जुलूस सभा में तब्दील हो गया.
पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि देश की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोज हो रही बढ़ोतरी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. राजधानी के लोगों को 10 से 15 घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियां लाखों-हजारों करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाने के बाद भी जनता को राहत नहीं दे रही है. राज्य सरकार डीजल-पेट्रोल पर वैट की दर घटा कर कीमत कम कर सकती है. सभा को पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव व महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा ने भी संबोधित किया.
उपायुक्त नहीं थे, ज्ञापन उनके कक्ष में छोड़ कर निकले कांग्रेसी
सभा के बाद महानगर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने गया. लेकिन उपायुक्त मौजूद नहीं थे. इस पर प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों का बहिष्कार करते हुए ज्ञापन उनके कक्ष में छोड़ दिया. प्रतिनिधिमंडल में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, अजय नाथ शाहदेव, आभासी नाथ, ज्योति माता रो, उदय प्रताप, कमल ठाकुर आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement