Advertisement
रांची : गवाही के दौरान कोहली ने तारा से पूछे सवाल
रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव की गवाही (प्रतिपरीक्षण) गुरुवार को अदालत में हुई. इस दौरान रंजीत कोहली ने तारा शाहदेव से कई सवाल पूछे. कोहली ने तारा से सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज के संबंध में सवाल पूछे. कोहली ने पूछा कि आपने (तारा ने) अपने बयान में कहा है कि मेरी सुप्रीम कोर्ट […]
रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव की गवाही (प्रतिपरीक्षण) गुरुवार को अदालत में हुई. इस दौरान रंजीत कोहली ने तारा शाहदेव से कई सवाल पूछे. कोहली ने तारा से सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज के संबंध में सवाल पूछे. कोहली ने पूछा कि आपने (तारा ने) अपने बयान में कहा है कि मेरी सुप्रीम कोर्ट के एक जज से फोन पर बात होती थी. इसके जवाब में तारा शाहदेव ने कहा कि उसने इस संबंध में कहा था, लेकिन पुलिस ने इसे नहीं लिखा.
गौरतलब है कि नौ जून 2016 को तारा शाहदेव ने बयान दर्ज करवाया था कि एक रात कोहली के रूम में वह चाय देने गयी थी, तो देखा कि एक ब्लैक बॉक्स बेड पर रखा था, उसमें एक फोन था, जिसमें एंटिना था. पहली बार ऐसा फोन देखा तो कोहली से पूछा कि यह कैसा फोन है. इसपर उसने डांटते हुए कहा कि वह इसी से अपना काम करता है, यह कहते हुए तारा को रूम से बाहर निकाल दिया. तारा ने उस बयान में कहा था कि वह सेटेलाइट फोन जैसा लग रहा था, जिसमें कोहली के लिए बड़े-बड़े लोगों के फोन आते रहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement