Advertisement
रांची पहाड़ी मंदिर: तीसरे दिन 10 दान पेटियों की गिनती, “2.99 लाख निकले
अब तक हुई 22 दान पेटियों की गिनती, सिर्फ एक ही बची तीन दिन में 10 लाख 24 हजार निकले, जो सही हालत में थे रांची : तीसरे दिन गुरुवार को पहाड़ी मंदिर के 10 दान पेटियों के दान राशियों की गिनती की गयी. दान पेटियों से लगभग 3 लाख रुपयों की गिनती हुई. इनमें […]
अब तक हुई 22 दान पेटियों की गिनती, सिर्फ एक ही बची
तीन दिन में 10 लाख 24 हजार निकले, जो सही हालत में थे
रांची : तीसरे दिन गुरुवार को पहाड़ी मंदिर के 10 दान पेटियों के दान राशियों की गिनती की गयी. दान पेटियों से लगभग 3 लाख रुपयों की गिनती हुई. इनमें सभी नोट सही हालत में पाये गये. तीन दिनों में अब तक 22 दान पेटियों की गिनती हो चुकी है. बची एक दानपेटी की गिनती शुक्रवार को की जायेगी. दान राशियों की गिनती कार्यपालक दंडाधिकारी सुषमा बड़ाइक के नेतृत्व में की जायेगी.
गुरुवार को दान राशियों की गिनती मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी एनी रिंकू कुजूर के नेतृत्व में नोटों की गिनती की जा रही है. गिनती के दौरान खराब नोट भी निकले. लेकिन, मात्रा कम थी. तीन दिनों में 10 लाख 24 हजार नोट निकले, जो सही हालत में थे.
लोगों ने सहयोग किया
दान पेटियों को खोले जाने से लेकर नोटों की गिनती तक काफी संख्या में लोगों का सहयोग मिला. बाबा के दर्शन करने आये लोगों ने भी नोटों की गिनती में सहयोग किया.
देर शाम तक हुई गिनती
दिन के करीब नौ बजे से दान पेटियों में रखे दान राशि की गिनती शुरू हुई, जो देर शाम तक चली. गिनती के बाद सही हालत में पाये नोटों को अलग से बंडल बनाकर बोरे में रखा गया.
कटे-फटे नोटों की भी होगी गिनती
इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी एनी रिंकू कुजूर ने बताया कि गिनती के दौरान कटे-फटे नोटों की भी गिनती की जायेगी. इनमें वैसे नोटों की भी गिनती की जायेगी जो दो टुकड़ों में है और नोट का दोनों सिरा मिल रहा हो. वैसे नोटों की गिनती नहीं होगी, जो दो टुकड़ों में है पर, एक सिरा है और दूसरा सिरा गायब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement