28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : साल भर में सोमरा, छेदी और केसा के खाते से निकल गये एक करोड़, ये अब भी झोपड़े में गुजारा कर रहे हैं

गड़बड़ घोटाला. सांगा में ट्रिपल आइटी की जमीन अधिग्रहण के एवज में बंटी मुआवजा राशि में खेल तीनों के खाता में मिला कर करीब 1.18 करोड़ रुपये जमा किये गये थे केसा के बैंक खाता में एक भी पैसा नहीं बचा रांची : सांगा में ट्रिपल आइटी की जमीन अधिग्रहण के एवज में बांटे गये […]

गड़बड़ घोटाला. सांगा में ट्रिपल आइटी की जमीन अधिग्रहण के एवज में बंटी मुआवजा राशि में खेल
तीनों के खाता में मिला कर करीब 1.18 करोड़ रुपये जमा किये गये थे
केसा के बैंक खाता में एक भी पैसा नहीं बचा
रांची : सांगा में ट्रिपल आइटी की जमीन अधिग्रहण के एवज में बांटे गये मुआवजा राशि में बड़ा खेल सामने आया है. सरकार ने सोमरा मुंडा, छेदी मुंडा व केसा मुंडा के खाते में मुआवजा राशि जमा करायी थी, लेकिन साल भर होते-होते इसमें से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निकाल ली गयी. तीनों के खाता में मिला कर करीब 1.18 करोड़ रुपये जमा किये गये थे. इसमें से करीब 1.01 करोड़ रुपये की निकासी हो गयी है.
इन तीनों में से केसा मुंडा के खाते में तो अब एक भी पैसा नहीं बचा है, जबकि उसे मुआवजा राशि के रूप में लगभग 30 लाख रुपये मिले थे. इसी तरह सोमरा मुंडा को 5931896 रुपये व छेदी मुंडा को 2965947 रुपये खाता में मिले थे, लेकिन अब उनके खाता में क्रमश : 569369 रुपये व 1170386 रुपये ही बचे हैं. जब मामला जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह तक पहुंचा, तो उन्होंने सोमरा मुंडा के खाते से 10 लाख रुपये की राशि फिक्स डिपोजिट करा दी और शेष पांच लाख रुपये बचत खाता में रख दिया.
दिलचस्प बात है कि सात सितंबर 2017 को जैसे ही खाते में 5931896 रुपये आये, ठीक अगले दिन आठ सितंबर को उसमें से 44 लाख रुपये निकाल लिये गये.
उसी तरह छेदी मुंडा के खाता में सात सितंबर 2017 को 2965947 रुपये जमा हुए, तो दूसरे दिन आठ सितंबर को आठ लाख की निकासी हो गयी. छेदी मुंडा व केसा मुंडा यह कहते हैं कि उनके खाते से पैसे की निकासी हुई है, इसकी जानकारी उन्हें है. लेकिन कितनी हुई है, यह वे नहीं जानते हैं.
राशि हड़पने की बू, प्रशासन सख्त : खाते से राशि निकालने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है. यह सवाल उठने लगा कि आखिर इतनी राशि की निकासी इनके खाते से क्यों हुई. बड़ी राशि दूसरे के खातों में आरटीजीएस हुए हैं. यह माना जा रहा है कि उन्हें बरगला कर राशि की निकासी कर ली गयी है.
अब भी रह रहे हैं गांव के छोटे से मकान में
सांगा के आसपास के लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी राशि मिलने की सूचना सबको थी. इतने पैसे मिलने के बाद इनके जीवन में बदलाव आना चाहिए था, पर अब भी वे लोग गांव के छोटे से मकान में ही रहते हैं. उनका जीवन स्तर भी नहीं बदला है. इतनी रकम होने के बाद कुछ बदलाव तो होता ही है, पर ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी राशि का उपयोग दूसरों ने कर लिया.
भतीजा ने निकासी की बात स्वीकारी
गांव में सोमरा के भतीजा सीताराम मुंडा व अन्य से मुलाकात हुई. सीताराम ने बताया कि सारी राशि की निकासी हुई है, जिसकी जानकारी उनलोगों को है. उन्होंने बैंक स्टेटमेंट देख कर उसकी पुष्टि भी की.
यह बताया कि उसके छोटे भाई का पैर टूट गया था, तो मुंबई में हुए अॉपरेशन पर 10 लाख रुपये खर्च हुए थे. सोमरा मुंडा के खाता से सज्जाद अंसारी को छह लाख व वीरेंद्र नाग को छह लाख रुपये आरटीजीएस हुए हैं. इस पर सीता राम ने बताया कि सही लोगों को काम से पैसा गया है. सीताराम मुंडा के खुद के खाता में 32 लाख रुपये आरटीजीएस हुए थे. अब उसके खाता में 10 हजार रुपये बचा है. इनका सारा पैसा आइडीबीआइ बड़गावां बैंक में जमा कराया गया था.
बैंक खाता व उसकी स्थिति (एक नजर में)
सोमरा मुंडा (खाता : 1780104000003544)
07.9.2017 (डिपोजिट) : 5931896
08.9.2017 (आरटीजीएस सज्जाद अंसारी) : 600000
08.9.2017 (आरटीजीएस वीरेंद्र नाग) : 600000
08.9.2017(आरटीजीएस सीताराम मुंडा) : 3200000
22.02.2018 (फिक्स डिपोजिट सोमरा मुंडा के नाम): 100000
बैलेंस राशि-569369
छेदी मुंडा (खाता : 1780104000003551)
07.7.2017 (डिपोजिट):2965947
08.09.2017 (नकद निकासी): 50000
08.9.2017 (आरटीजीएस महमूद अंसारी) : 350000
08.9.2017 (आरटीजीएस रमेश कुमार) : 200000
08.9.2017 (स्लिप से निकासी रेखा कुमारी): 300000
08.9.2017 (स्लिप से निकासी सीताराम मुंडा): 100000
22.11.2017 (स्लिप से निकासी): 200000
12.12.2017 (स्लिप से निकासी ): 200000
04.01.2018 (स्लिप से निकासी): 200000
05.04.2018 (स्लिप से निकासी) : 100000
28.5.2018 (स्लिप से निकासी) : 150000
बैलेंस : 1170386
अब और बड़े खेल की तैयारी, मिलनेवाले हैं छह करोड़
अभी इन रैयतों को जमीन मुआवजा के रूप में छह करोड़ रुपये से ज्यादा राशि का भुगतान होना है. इसके लिए इलाहाबाद बैंक कांके रोड शाखा में खाता भी खोल दिया गया है. इसकी जानकारी सबको है. रैयतों के साथ ही उनके निकटस्थ लोग भी इस पर टकटकी लगाये हुए हैं. उन्हें पल-पल की जानकारी है. कब तक पैसा आयेगा. कहां खाता खुला है. किसको कितनी राशि मिलेगी, इसकी पूरी जानकारी रैयतों को छोड़ दूसरों को भी है. ऐसे में इस बार राशि को लेकर बड़ा खेल हो सकता है.
ले रहे हैं पल-पल की जानकारी
भू-अर्जन कार्यालय व संबंधित बैंकों में रैयतों के बजाय दूसरे लोग ज्यादा दौड़ रहे हैं. वे बार-बार मुआवजा के बारे में पता कर रहे हैं. उनकी करोड़ों की राशि पर नजर है, जो इन्हें मिलनेवाली है.
गांव रातू के पास और खाता नामकुम में
इस बात पर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि जब रैयतों के गांव रातू व कांके क्षेत्र से बिल्कुल सटे हुए हैं, तो खाता 30 किमी से भी ज्यादा दूर नामकुम में क्यों खोला गया था. जिनके नाम से खाता है, वे वहां जा भी नहीं पाते थे. यह भी कहा जा रहा है कि यह इलाका कांके अंचल में आता है, तो कांके इलाके के किसी भी बैंक में खाता खोला जा सकता था, लेकिन जानबूझ कर पैसे काफी दूर नामकुम के बैंक में जमा कराये गये. इससे संबंधित अफसरों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
मुआवजे की राशि रैयतों के नाम से एफडी होगी
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह ने तीनों रैयतों को स्पष्ट तौर पर कह दिया है अब जो मुआवजे की राशि रैयतों के खाते में जायेगी, उसका अविलंब एफडी कराया जायेगा. इस संबंध में संबंधित बैंक को पत्र भेजकर इस बात की जानकारी दे दी गयी है.
बुधवार को सुनवाई के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीमती सिंह को एफडी कराये जाने को लेकर तीनों रैयतों ने लिखित तौर पर अपना आग्रह पत्र दिया है. सुनवाई के दौरान इलाहाबाद बैंक के पदाधिकारी, पूर्व मुखिया लक्ष्मण मुंडा के अलावा रैयत सोमरा मुंडा, केसा मुंडा व छेदिया मुंडा व बालेश्वर मुंडा शामिल थे.
राशि हड़पने को लेकर संदेह सब पर
राशि हड़पने का मामला सामान्य नहीं है, इसे लेकर कईयों पर संदेह किया जा रहा है. यह सवाल उठाया जा रहा है कि बैंक के अफसर भी इस मामले में लगातार नजरअंदाज करते रहे. एक ही दिन पैसा जमा होना, फिर दूसरे ही दिन बड़ी राशि का निकासी हो जाना, इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया. वहीं संबंधित कर्मियों पर भी ऊंगली उठायी जा रही है. यह कहा जा रहा है कि सबकी मिलीभगत से ही राशि की बंदरबांट हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें