Advertisement
रांची : रोस्टर बनाते समय एसटी-एससी के प्रतिनिधि को भी शामिल करें
रांची : भारत सरकार की अनुसूचित जाति व जनजाति की संसदीय समिति ने बुधवार को होटल बीएनआर चाणक्या में यूरेनियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और सीएमपीडीआइ के अधिकारियों के साथ बैठक की. दोनों स्थानों पर अनुसूचित जनजाति और जनजाति को मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी. यहां बहाल किये गये कर्मियों की संख्या और संस्थान व सरकार […]
रांची : भारत सरकार की अनुसूचित जाति व जनजाति की संसदीय समिति ने बुधवार को होटल बीएनआर चाणक्या में यूरेनियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और सीएमपीडीआइ के अधिकारियों के साथ बैठक की. दोनों स्थानों पर अनुसूचित जनजाति और जनजाति को मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी. यहां बहाल किये गये कर्मियों की संख्या और संस्थान व सरकार के सहयोग से चलायी जा रही स्कीम की जानकारी भी ली.
बैठक में कोल इंडिया एससी-एसटी इम्पलाइज एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए. उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिया कि रोस्टर तैयार करते समय एसटी-एसटी सदस्यों को भी रखें. मैनेजमेंट की ओर से क्वार्टर या अन्य विषयों पर होनेवाली बैठक में इस वर्ग को भी प्रतिनिधित्व दें. एससी और एसटी कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था करें. बैठक में समिति की चेयरपर्सन डॉ कृत पी सोलंकी भी थीं. एसोसिएशन से सुभाष विश्वास, प्रवीण मौर्य, सुरेश कुमार रवि, अशोक रजक, रामदेव भगत आदि शामिल हुए.
दशम फॉल देखने गयी संसदीय कमेटी : संसदीय कमेटी के सदस्य बुधवार को दशम फॉल देखने गये. वहां से लौटते वक्त पंसकम में ग्रामीणों से बात की. उनसे सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली.
उनको अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला स्कीम की जानकारी दी. उन्होंने गांव वालों से कहा कि बच्चों को शिक्षित करें. इसी से समाज आगे बढ़ सकता है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि यहां की समस्या से झारखंड सरकार को अवगत कराया जायेगा. टीम में सांसद फगन सिंह कुलश्ते, सीताराम अजमेरा, अंजु बाला, रामकुमार वर्मा, वानकुल साइलम व अन्य सदस्य मौजूद थे.
आज सीसीएल के साथ होगी बैठक : संसदीय समिति की गुरुवार को होटल बीएनआर चाणक्या में सीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. इसमें सीसीएल में एसटी-एससी कर्मियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement