रांची : रांची विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में वैश्वीकरण सामाजिक परिवर्तन और चुनौतियां विषय पर 27 सितंबर से तीन दिवसीय इंटरनेशनल काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. सेमिनार में देश-विदेश के लगभग 300 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे. यह जानकारी विभाग के एचओडी डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दी.
उन्होंने कहा कि काॅन्फ्रेंस में 26 राज्यों के प्रतिनिधि के साथ-साथ नेपाल व बांग्लादेश के प्रतिनिधि भाग लेंगे. 222 प्रतिभागी शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे.
रांची विवि के आर्यभट्ट सभागार में 10.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. उद्घाटन सत्र में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. डॉ सिंह ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार समाजशास्त्र विभाग द्वारा इस तरह के काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.
काॅन्फ्रेंस में भाग लेनेवालों में मुख्य रूप से जेएनयू के प्रोफेसर डॉ अानंद कुमार, मैसूर विवि के डॉ अाइ इंद्रा, लखनऊ विवि के डॉ डीआर साहू, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ जेपी सिंह शामिल हैं. काॅन्फ्रेंस का समापन समारोह 29 सितंबर को होगा. प्रेस वार्ता में विभाग के शिक्षक डॉ सुरेंद्र पांडेय, डॉ पारस चौधरी, डॉ मिथलेश कुमार, प्रो. विनोद नारायण, विभाग के पूर्व विद्यार्थी डॉ भीम प्रभाकर उपस्थित थे.