Advertisement
रांची : बारिश और थंडरिंग से राजधानी के कई इलाकों की बिजली गुल
हिनू, एयरपोर्ट रोड, साकेत नगर, मणिटोला, हुंडरू सहित कई इलाके प्रभावित रांची : राजधानी रांची में मंगलवार शाम सवा चार बजे के बाद जोरदार बारिश हुई. इस दौरान बिजली कड़कने की वजह से कई इलाकों में बिजली के उपकरण खराब हो गये, जिससे बड़े इलाके में बिजली गुल हो गयी. कुसई से एयरपोर्ट सब स्टेशन […]
हिनू, एयरपोर्ट रोड, साकेत नगर, मणिटोला, हुंडरू सहित कई इलाके प्रभावित
रांची : राजधानी रांची में मंगलवार शाम सवा चार बजे के बाद जोरदार बारिश हुई. इस दौरान बिजली कड़कने की वजह से कई इलाकों में बिजली के उपकरण खराब हो गये, जिससे बड़े इलाके में बिजली गुल हो गयी.
कुसई से एयरपोर्ट सब स्टेशन के बीच 33 केवी लाइन पर बिजली गिर गयी, जिसकी वजह से इंश्यूलेटर पंक्चर हो गया. इसके बाद शाम चार से एयरपोर्ट सब स्टेशन से बिजली गुल हो गयी. इसका असर हिनू, एयरपोर्ट रोड, साकेत नगर, मणिटोला, हुंडरू सहित अन्य इलाके प्रभावित हुए.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि खेत का इलाका होने अौर कीचड़ हो जाने के कारण बिजली देर रात बहाल कर दी जायेगी. कुसई सब स्टेशन से शाम चार से 6.20 बजे तक बिजली बंद थी. इससे डोरंडा, अनंतपुर, निवारणपुर, रेलवे कॉलोनी, अमरावती कॉलोनी सहित अन्य इलाके प्रभावित रहे.
वहीं, मेकन सब स्टेशन के परासटोली फीडर से शाम 5.20 से 6.50 बजे तक बिजली बंद थी. आइटीआइ सब स्टेशन से शाम सात से आठ बजे के बीच बिजली का आना जाना लगा रहा. इस अवधि में 33 केवी लाइन ट्रिप कर जाने अौर लाइटनिंग अरेस्टर खराब हो जाने के कारण पिस्का मोड़, इटकी रोड, ललगुटवा, पंडरा सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिली. नामकुम ग्रिड में लाइन का मरम्मत किये जाने के कारण पॉलिटेक्निक, चुटिया, कोकर शहरी व टाटीसिल्वे सब स्टेशन से बिजली दिन के 12 से दो बजे तक बंद थी.
वोल्टेज फ्लक्चुएशन से हो रही परेशानी
रांची : रातू चट्टी सब स्टेशन से जुड़े न्यू पिर्रा इलाके में पिछले दो दिन से वोल्टेज फ्लक्चुएशन से लोग परेशान हैं. हर सेकेंड वोल्टेज घटने और बढ़ने से इलाके में बिजली का होना और नहीं होना बराबर हो गया है. कई लोगों ने घरों में इलेक्ट्रिकल सामान खराब होने की भी जानकारी दी है. मामले में शिकायत के बावजूद गड़बड़ी ठीक करने में विभाग के लोग असफल साबित हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement