Advertisement
रांची : वार्ड समिति गठन के लिए रेस हुआ नगर निगम, जल्द निकाला जायेगा विज्ञापन
रांची : वार्ड समिति के गठन को लेकर रांची नगर निगम रेस हो गया है. समिति के गठन के लिए जल्द ही अखबारों में विज्ञापन निकाला जायेगा. इसमें वार्ड समिति के सदस्य बनने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगा जायेगा. इसके लिए आवेदन पत्र वार्ड कार्यालय में मिलेगा और वहीं जमा लिया जायेगा. वार्ड की […]
रांची : वार्ड समिति के गठन को लेकर रांची नगर निगम रेस हो गया है. समिति के गठन के लिए जल्द ही अखबारों में विज्ञापन निकाला जायेगा. इसमें वार्ड समिति के सदस्य बनने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगा जायेगा. इसके लिए आवेदन पत्र वार्ड कार्यालय में मिलेगा और वहीं जमा लिया जायेगा.
वार्ड की साफ-सफाई, पानी सप्लाई, पार्क, खेल मैदान व बाजार का रख-रखाव, स्ट्रीट लाइट व सड़कों की मरम्मत समेत रोड-नाली व विकास की अन्य योजनाओं का चयन वार्ड समिति के जिम्मे ही होगा.
समिति के अध्यक्ष पार्षद होंगे, लेकिन वही योजनाएं ली जायेंगी, जिसकी अनुशंसा समिति करेगी. ऐसे में पार्षदों की मनमानी नहीं चलेगी. वर्तमान में कई पार्षद अपनी सुविधा के अनुसार योजना स्वीकृत कराते हैं. टेबुल टेंडर में 1.50 लाख से कम लागत की योजनाएं पूरी तरह मैनेज होती है. समिति बनने के बाद यह व्यवस्था समाप्त हो जायेगी. इसलिए कई पार्षद समिति बनाने का विरोध कर रहे हैं.
आम लोग होंगे वार्ड समिति में, गड़बड़ी रुकेगी : वार्ड समिति में संबंधित वार्ड के आम लोग सदस्य होंगे. प्रत्येक वार्ड के चार बूथ पर एक प्रतिनिधि का चुनाव होगा. चयनित लोगों के अलावा सिविल सोसाइटी के लोग भी इसमें शामिल होंगे. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में जलापूर्ति, स्वच्छता, नागरिक सुविधा, स्वनियोजन और वार्ड कल्याण उप समिति बनेगी.
इसमें वार्ड की आम सभा द्वारा मनोनीत दो सदस्य, व्यवसायी वर्ग के दो, अनुसूचित जाति और जनजाति के दो, महिला वर्ग से दो और नगर निगम द्वारा मनोनीत एक पदाधिकारी या कर्मचारी समिति के सदस्य होंगे. इससे वार्ड में होने वाली गड़बड़ी भी रुकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement