इटकी : इटकी में सोमवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. शस्त्र चालन प्रतियोगिता हुई. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी इटकी व रानीखटंगा मुहर्रम कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार पुराना अखाड़ा जोगरो (लोहरदगा), द्वितीय पुरस्कार मुहर्रम कमेटी घुरब मकान्दू (लोहरदगा) व तृतीय पुरस्कार कारगिल क्लब करगे को मिला.
मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन व पुरस्कार वितरण किया. इस दौरान डीएसपी संजय कुमार, थाना प्रभारी राम अवतार, अजीत केसरी, कुद्दुस अंसारी, कलीम अंसारी, कमेश बर्मन, कृष्णा राम तिवारी, मुश्ताक अहमद , तनवीर आलम, इकबाल नइमी, अख्तर हाशमी सहित अन्य मौजूद थे.
अनगड़ा. मंझिलाटोली, हेसल व चिलदाग से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. तीनों गांवों का झंडा मिलन गोंदलीपोखर में हुआ. यहां शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतिभागियों ने भाला, तलवार, बरछी व लाठी से खेल दिखाये. मौके पर पूर्व विधायक अमित महतो, अंतु तिर्की, डॉ अंकुर चौधरी, सुंदरी तिर्की, शाकिर अंसारी, अब्दुल इमाम अंसारी, जमील अख्तर, यूनुस अंसारी, अयूब अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.