21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पहाड़ी मंदिर में सड़ रहे हैं आपके दान दिये रुपये

उत्तम महतो रांची : राजधानी के पहाड़ी मंदिर में भक्तों के दान के पैसे किसी काम में नहीं आ रहे है़ं भक्तों के दान से मिले नोट पेटियों में सड़ रहे है़ं मंदिर परिसर में रखी गयी दान पेटियां भर चुकी है़ं तीन दान पेटियां ताे पूरी तरह से भर गयी है़ं पिछले चार महीने […]

उत्तम महतो
रांची : राजधानी के पहाड़ी मंदिर में भक्तों के दान के पैसे किसी काम में नहीं आ रहे है़ं भक्तों के दान से मिले नोट पेटियों में सड़ रहे है़ं मंदिर परिसर में रखी गयी दान पेटियां भर चुकी है़ं तीन दान पेटियां ताे पूरी तरह से भर गयी है़ं पिछले चार महीने से दान पेटियां खुली नहीं है़ं मंदिर परिसर में ही करीब आठ लाख रुपये के सिक्के भी पड़े है़ं
एक अनुमान के मुताबिक पहाड़ी मंदिर में हर वर्ष डेढ़ से दो करोड़ रुपये भक्तों से दान स्वरूप मिलते है़ं मंदिर परिसर में इन पैसों की सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं है़ं मंदिर के कर्मचारियाें-पुजारियाें के भरोसे लाखों रुपये की निगरानी हो रही है़ पहाड़ी मंदिर विकास समिति के लोग गायब है़ं
तत्कालीन एसडीओ अंजली यादव ने विकास समिति से हिसाब मांगा था़ प्रशासन द्वारा चंदे, दान और खर्च का हिसाब मांगने के बाद काेषाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया, हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. अब स्थिति यह है कि मंदिर में सरकारी पूजा चंदा के पैसे से हाे रही है.
दानपेटियां हिलाना भी मुश्किल : साेमवार काे प्रभात खबर की टीम पहाड़ी मंदिर में थी. वहां कर्मचारियाें ने दिखाया, किस तरह नाेट सड़ रहे हैं.
एक दानपेटी के लगभग 50 हजार रुपये सड़ गये हैं. सावन से पहले यह दानपेटी खाेली गयी थी. बैंक ने राशि जमा लेने से इनकार कर दिया. इन नाेटाें काे झाेली में रखा गया है. इसके अलावा दाे दानपेटियाें में इतनी रकम आ गयी है कि उसे हिलाना भी कठिन है. उसे जहां रखा गया है, उस कमरे में भी बरसात का पानी रिसता है. आशंका जतायी जा रही है कि इस दानपेटी के नाेट भी सड़ गये हाेंगे. दान में आये लगभग आठ लाख के सिक्के भी मंदिर परिसर में ही हैं. इसकी सुरक्षा की काेई व्यवस्था नहीं है.
पूजन सामग्री की भी नहीं हो रही है खरीदारी : पहाड़ी मंदिर के संचालन और देखरेख का जिम्मा विकास समिति पर है़ दान के पैसे से मंदिर का संचालन और रख-रखाव होता था़ पिछले कई माह से मंदिर में पूजा के लिए सामग्री तक की खरीदारी नहीं हुई है़ इधर-उधर से व्यवस्था कर पूजा हाे रही है.
पुजारियों-कर्मचारियाें को तीन माह से वेतन भी नहीं मिला है़ प्रत्येक वर्ष पुजारियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती थी, उसे भी बंद कर दिया गया है़ इधर रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि नये एसडीआे के आने के बाद कर्मचारियाें-पुजारियाें के वेतन की समस्या का समाधान किया जायेगा.
बाड़ भी काट रहे लोग : पहाड़ी मंदिर का अस्तित्व भी खतरे में है़ पहाड़ी धंस रही है और तलहटी में मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है़ पहाड़ी में झंडा लगाने के काम से भी मंदिर पर असर पड़ा है़ इधर सुरक्षा के लिए चारों तरफ लगाये गये कंटीले तार के बाड़ को भी लोग काट कर ले गये़ मिट्टी का कटाव रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है़
चार महीने से नहीं खुली हैं दान की पेटियां. आठ लाख का सिक्का भी परिसर में है पड़ा, सुरक्षा की नहीं है कोई व्यवस्था
उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ ने बनायी टीम आज नोटों की गिनती, रिकॉर्डिंग भी होगी
प्रभात खबर ने पहाड़ी मंदिर परिसर में दान के नोट सड़ने की सूचना रांची के उपायुक्त को दी़ उन्हाेंने तत्काल टीम बना कर दान के पैसाें की गिनती का आदेश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने इस आशय का पत्र जारी किया आैर दान के पैसे की गिनती की वीडियोग्राफी कराने का भी आदेश दिया.
25 सितंबर को नोटों की गिनती करने के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किये गये है़ं टीम में कांके के सीआइ चंचल किशोर प्रसाद, अरगोड़ा के सीआइ कमलकांत वर्मा, हेहल के सीआइ दिलीप कुमार गुप्ता, मांडर के सीआइ रमेश कुमार रविदास और ओरमांझी के सीआइ रंजीत कुमार को शामिल किया गया है़ इसका प्रभार कार्यपालक दंडाधिकारी ऐनी रिंकू कुजूर को दिया गया है़ गणना के बाद पूरी राशि बैंक में जमा कराने का निर्देश दिया गया है.
पूर्व में हर रविवार को दान पेटी खोली जाती थी, लेकिन इस बार सावन में तत्कालीन एसडीओ अंजली यादव ने इसे सील कर दिया़ इस कारण दान पेटी में ताला लगा हुआ है़ इसे वरीय पदाधिकारी ही खुलवा सकते है़ं
मुकेश अग्रवाल, पीआरओ, पहाड़ी मंदिर
विकास समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें