रांची : ‘श्री केडिया सभा रांची’ के तत्वाधान में रविवार को बरियातू रोड स्थित C N Honda शोरूम के बगल गली, 3D देव दामोदर अपार्टमेंट में डॉ उमाशंकर-कृष्णा केडिया के आवास पर बड़े ही धूमधाम से श्री केड सती दादी मां का ‘मंगल पाठ’ संपन्न हुआ. इस पावन अवसर पर रंग बिरंगे फूलों एवं चुनरी से दादी मां का भव्य दरबार सजाया गया. इसके बाद ज्योति प्रज्वलित कर उनके पावन चरणों में भजनों की अमृत गंगा बहायी गयी.
51 महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया. मंगल पाठ की शुरुआत सर्वप्रथम ‘गणेश वंदना’ से हुई. ‘म्हारा प्यारा रे गजानन आईजो’ फिर केड भवानी का भजन ‘केड सा ना कोई नगर निराला, केड सा ना कोई धाम, खेमी, तोली, ठुकरी, संतोखी मां के चरण प्रणाम’, ‘नाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो रे सब आज की दादी आयी है’, ‘लाल चुनरिया ओढ़ के मैया आज पधारी है केड वाली मेरी मां लगती बड़ी प्यारी है’, जैसे अत्यंत ही सुमधुर भजनों के साथ भक्तों ने दादी मां को रिझाया.
भजनों के बाद दादी मां की महाआरती की गयी. सभी भक्तों ने मिलकर दादी मां को फलों, मिठाइयों, मेवा, रबड़ी और पान का भोग लगाया गया. तत्पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. सभी सुहागिनों को दादी मां की मेहंदी और हल्दी लगायी गयी एवं सदा सुहागन रहने के आशीर्वाद के साथ-साथ सुहाग का एक-एक उपहार भी दिया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से सभा के महामंत्री ललित केडिया, संजय केडिया, सज्जन छावछरिया, सज्जन केडिया, ओम केडिया, अरुण केडिया, निर्मल केडिया, डॉ संजय केडिया सभा के सभी सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इसके लिए ‘श्री केडिया सभा’ अपने सभी सहयोगियों एवं दादी मां के भक्तों का सदा आभारी रहेगा.