Advertisement
आयुष्मान भव: बड़े समारोह का गवाह बनी रांची, उत्साह दिखा चरम पर
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे लोग 12.45 बजे पहुंचे पीएम लगभग दो घंटे रहे, धूप में भी डटी रही भीड़ रांची : राजधानी रांची रविवार को बड़े समारोह का गवाह बनी़ मौका था दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ का. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे लोग
12.45 बजे पहुंचे पीएम लगभग दो घंटे रहे, धूप में भी डटी रही भीड़
रांची : राजधानी रांची रविवार को बड़े समारोह का गवाह बनी़ मौका था दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ का. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया. भाजपा कार्यकर्ता अपने राज्य में प्रधानमंत्री को देख कर उत्साहित थे़
पीएम को सुनने राजधानी के आसपास सहित दूर-दराज से कार्यकर्ता प्रभात तारा मैदान सुबह से ही पहुंचने लगे थे़ गाड़ियों को विधानसभा के समीप मैदान में ही रोका जा रहा था़ वहां से कार्यकर्ताओं का हुजूम पैदल सभा स्थल की ओर पहुंच रहा था़ भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर गांव-देहात से कार्यकर्ता पहुंचे थे़
सुबह 10 बजे तक हजारों की भीड़ सभा स्थल पर जुट गयी थी़ कार्यकर्ताओं का दल अपने नेताओं के साथ पहुंचा था़ तेज धूप में भी लोग डटे रहे. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दम दिखाया़ प्रधानमंत्री श्री मोदी लगभग दो घंटे तक सभा स्थल पर रहे़ इस दौरान कार्यकर्ता भी उत्साहित रहे़ बीच-बीच में मोदी-मोदी के नारे लगते रहे़ उधर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे़
अर्द्ध सैनिक बल से लेकर कंमाडो तक को तैनात किया गया था़ सभा स्थल पर प्रवेश से पहले कड़ी जांच की जा रही थी़ मेटल डिटेक्टर से दो-तीन बार अलग-अलग जगहों पर आने-जाने वालों की जांच हो रही थी़ मुख्य सड़कों पर सुरक्षा के खासा इंतजाम थे़ मुख्य मंच के आसपास एनएसजी का दस्ता सक्रिय था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement