Advertisement
रातू : छह टन चोरी का तार जब्त, दो गिरफ्तार
रातू : थाना क्षेत्र के अल कमर कॉलोनी के समीप हाजी चौक से पुलिस ने शनिवार की रात सूचना के आधार पर 407 ट्रक (जेएच01सीजेड-2393) पर लदा करीब छह टन चोरी का बिजली तार जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं पीछे से स्कॉर्पियो (जेएच01सीडब्लू-6662) से आ रहा कबाड़ी दुकानदार जाकिर अंसारी पुलिस को […]
रातू : थाना क्षेत्र के अल कमर कॉलोनी के समीप हाजी चौक से पुलिस ने शनिवार की रात सूचना के आधार पर 407 ट्रक (जेएच01सीजेड-2393) पर लदा करीब छह टन चोरी का बिजली तार जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं पीछे से स्कॉर्पियो (जेएच01सीडब्लू-6662) से आ रहा कबाड़ी दुकानदार जाकिर अंसारी पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार चकमे (बुढ़मू) निवासी जाकिर अंसारी अल कमर कॉलोनी में कबाड़ का गोदाम चलाता है. वहां चोरी के तार की खरीद-बिक्री का धंधा भी होता था. चोरी का तार प्लास्टिक के बोरों में भर कर कोलकाता भेजा जाना था. गिरफ्तार लोगों में अल कमर कॉलोनी निवासी मेराज अंसारी व बूटी बस्ती निवासी सूरज वर्मा शामिल हैं. जिन्हें पुलिस ने भादवि 414 के तहत रविवार को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement