-पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अब से थोड़ी देर में भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती झारखण्ड से #AyushmanBharat योजना का शुभारंभ करने वाले हैं. झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता को प्रधानमंत्री जी का इंतजार है. जोहार
-पीएम मोदी का ट्वीट- I will be in Ranchi to mark the launch of PMJAY- Ayushman Bharat. During the programme, foundation stones for medical colleges in Chaibasa and Koderma will be laid. Health and wellness centres will also be inaugurated. We are committed to building a healthy and fit India!
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिरसा मुंडा की पावन धरती झारखंड से देश की सबसे बड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे. राजधानी के प्रभात तारा मैदान में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत करेंगे. यह दुनिया की सबसे बड़ी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना मानी जा रही है. इससे देश के 50 करोड़ व झारखंड के 57 लाख परिवार लाभांवित होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री चाईबासा में 272 करोड़ और कोडरमा में 328 करोड़ की लागतवाले मेडिकल कॉलेज का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे़ राज्य के 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी ऑनलाइन उदघाटन होगा.