Advertisement
विवि शिक्षकों ने की आंदोलन की घोषणा, तीन अक्तूबर से देंगे धरना, मांगें पूरी नहीं हुई, तो दुर्गा पूजा के बाद विवि में ठप होगा पठन-पाठन
रांची : फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुटाज) की बैठक शुक्रवार को डॉ नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. विश्वविद्यालय व कॉलेज शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार व विवि शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हैं. अब तक केवल आश्वासन मिला है, एक भी […]
रांची : फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुटाज) की बैठक शुक्रवार को डॉ नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. विश्वविद्यालय व कॉलेज शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार व विवि शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हैं. अब तक केवल आश्वासन मिला है, एक भी मांग पूरी नहीं हुई.
इसलिए बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया गया. प्रथम चरण में राज्य के विवि व कॉलेज के शिक्षक तीन से 12 अक्तूबर तक अपने-अपने विवि मुख्यालय के समक्ष धरना देंगे. धरना के दिन शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो दुर्गा पूजा के बाद राज्य भर के विवि के शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
तीन अक्तूबर को सिदो-कान्हो विवि, चार को कोल्हान विवि, पांच को विनोद बिहारी महतो विवि, छह को विनोबाभावे विवि, नौ को रांची विवि, 11 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि व 12 अक्तूबर को नीलांबर-पीतांबर विवि के शिक्षक अपने विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष धरना देंगे. धरना के पश्चात कुलपति को ज्ञापन सौंपेंगे. शिक्षक 27 व 28 अक्तूबर को काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे.
विवि शिक्षकों की मुख्य मांगों में एक जनवरी 2006 के बाद नियुक्त पीएचडी व एमफिल डिग्री धारी शिक्षकों को छठे वेतनमान की अनुशंसा के अनुरूप क्रमश: पांच व तीन अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने का प्रावधान लागू करना, विश्वविद्यालय में वर्ष 2008 व सभी स्तर के शिक्षकों को एजीपी का लाभ देना, यूजीसी के निर्देश के अनुरूप वर्ष में 12 व सेवा काल में 300 दिन अर्जित अवकाश देना शामिल है.
बैठक में डॉ केके शर्मा, डाॅ अजीत कुमार, डॉ आरके तिवारी, डॉ राजकुमार, डॉ राम इकबाल तिवारी, डॉ सुजीत साेरेन, डॉ एलके कुंदन, डॉ कौशलेंद्र कुमार, डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, डॉ एके झा, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ एसके मिश्रा, डॉ राकेश कुमार समेत सभी विवि से आये शिक्षक शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement