Advertisement
रांची में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी, टीम गठित
रांची़ : मुहर्रम को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी. 186 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अफवाहों व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. इसके लिए स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है. रांची शहरी क्षेत्र में 99, ग्रामीण क्षेत्र में 59 व बुंडू अनुमंडल […]
रांची़ : मुहर्रम को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी. 186 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अफवाहों व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. इसके लिए स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है.
रांची शहरी क्षेत्र में 99, ग्रामीण क्षेत्र में 59 व बुंडू अनुमंडल में 13 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके अलावा राजधानी के जुलूस मार्गों के लिए चार व नियंत्रण कक्ष के लिए 11 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
मेन रोड व डोरंडा में उप नियंत्रण कक्ष बनेंगे : जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा मेन रोड व डोरंडा में दो उप नियंत्रण कक्ष बनाये जायेंगे. उप नियंत्रण कक्ष में पांच-पांच पुलिस पदाधिकारी विशेष तौर पर प्रतिनियुक्त रहेंगे.
जारी आदेश में यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि मुहर्रम जुलूस के लिए मार्ग का पूर्व निर्धारण होना जरूरी है. मार्ग की पूर्व सूचना भी प्रशासन को देनी होगी. बगैर अनुमति कोई भी जुलूस नहीं निकाला जायेगा. किसी भी सूरत में जुलूस के लिए नये या परिवर्तित मार्ग का उपयोग नहीं किया जायेगा. किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए बेतार यंत्र, एंबुलेंस, अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दे दिया गया है.
बंद रहेंगी शराब की दुकानें: मुहर्रम के मौके शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए विशेष रूप से डोरंडा, हिनू, हटिया, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, सुखदेवनगर व बरियातू थाना प्रभारी को निर्देश भी दिये गये हैं.
रतन टॉकीज व बुधिया मार्ग की गलियों की होगी घेराबंदी: मुहर्रम जुलूस के दिन बुधिया कॉम्प्लेक्स व रतन टॉकीज के बीच की सभी गलियां व उप मार्गों की घेराबंदी का आदेश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि इन स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. कुछ घरों की छतों पर भी सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
मांगों को लेकर कोयला अधिकारियों ने दिया धरना
रांची़ सीसीएल और सीएमपीडीआइ के अधिकारियों ने बुधवार को मुख्यालयों के समक्ष प्रदर्शन कर कोल इंडिया प्रबंधन पर धोखा देने का आरोप लगाया. कहा कि अधिकारियों का तीसरा वेतन पुनरीक्षण धोखा है.
इ-5 रैंक तक के अधिकारियों को कर्मचारियों से कम वेतन मिलने लगा है. कोल इंडिया के अधिकारी महारत्न कंपनी की तरह वेतन लागू करने की मांग कर रहे हैं. कहा कि अधिकारी 16-17 साल से एक ही पद पर काम कर रहे हैं. एक्सपर्ट एलावेंस, कोल फील्ड एलावेंस, चार्ज एलावेंस, रेस्क्यू एलावेंस, स्पेशल ड्यूटी एलावेंस बंद कर दिया गया है. अतिरिक्त वेतन वृद्धि भी रोक दी गयी है. सेवानिवृत्ति भत्ता में भी बदलाव किया गया है. नये वेतन पुनरीक्षण से एलटीसी, एलएलटीसी का भी नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन के रवैये के कारण आंदोलन करना पड़ रहा है.
26 सितंबर को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं आगे के आंदोलन की रणनीति भी तय की जायेगी. सीसीएल में प्रदर्शन में डीएन सिंह, अशोक कुमार, एनके दुबे जबकि सीएमपीडीआइ में एसके जायसवाल, नवीन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, एके शाहदेव, वाइके सिंह, अजय कुमार, रवींद्र नाथ तिवारी, विवेक सिंह, संजीव चटर्जी, सोमेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement