24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 2000 गाड़ियों की पार्किंग व एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी

पीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने प्रभात तारा मैदान का निरीक्षण किया रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सोमवार को स्वास्थ्य सचिव निधि खरे व उद्योग सचिव […]

पीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने प्रभात तारा मैदान का निरीक्षण किया
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.
इसी सिलसिले में सोमवार को स्वास्थ्य सचिव निधि खरे व उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे व रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. श्री राय ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. कार्यक्रम में लगभग 2000 बसों के पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसके लिये उपायुक्त ने जिलावार वाहन पार्किंग व्यवस्था कर अधिकारियों को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. पार्किंग को लेकर उपायुक्त ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम एवं अन्य स्थलों का भी भ्रमण किया. कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारों ओर फायर इस्टिंगविशर लगाने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के नजदीक सेफ हाउस की भी व्यवस्था की जायेगी. सारे बसों में एक-एक राेजगार सेवक भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर जितने भी कर्मचारी रहेंगे, सभी को पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा. जो कार्य के अनुसार अलग-अलग रंग के होंगे. निरीक्षण के दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा, एनडीसी राजेश कुमार, डीडीसी खूंटी, डीडीसी गढ़वा, डीडीसी रांची आदि मौजूद थे.
100 शौचालय व वाटर टैंकर की होगी व्यवस्था : कार्यक्रम स्थल व पार्किंग स्थल के पास 100 शौचालय व 100 वाटर टैंकर भी लगाये जायेंगे. इसको लेकर उपायुक्त ने पीएचइडी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. इसके अलावा मोबाइल मेडिकल वैन व बसों में बेसिक इमरजेंसी मेडिकल किट भी रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है.
भवनों में होर्डिंग्स लगाने का निर्देश :
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सभी प्रखंडों, सरकारी स्थलों, अस्पतालों व पंचायत भवन में होर्डिंग्स लगाने का निर्देश दिया गया है. केबल के जरिये लोग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें, इसके लिए जल्द ही केबल ऑपरेटरों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने इवेंट यूनिट को मीडिया लाउंज में ट्विटर वॉल लगाने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा उपायुक्त व एसएसपी ने हेलीपैड स्थल का भी जायजा लिया.
पीएम दौरे के लिए नोडल पदाधिकारी बनाये गये
रांची. उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे और कृषि सचिव पूजा सिंघल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर को होनेवाले झारखंड दौरे के मद्देनजर नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. दोनों पदाधिकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कार्यान्वयन और सफल संचालन के लिए काम करेंगे. मंत्रिमंडल सचिव एवं निगरानी विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का हुआ स्वागत
रांची. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मंगलवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद श्री नड्डा सीधे प्रभात तारा मैदान चले गये.
प्रभात तारा मैदान का मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने किया निरीक्षण
रांची़ : धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होनेवाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एसकेजी रहाटे और डीजीपी डीके पांडेय ने सुरक्षा- व्यवस्था सहित तैयारी से संबंधित बिंदुओं पर निरीक्षण किया. इस दौरान एडीजी अभियान आरके मल्लिक, आइजी अभियान आशीष बत्रा, रांची जोन के आइजी नवीन कुमार, रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर और रांची एसएसपी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने मुख्य सचिव और गृह सचिव को सुरक्षा की तैयारी के संबंधित जानकारी दी. डीजीपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल विभिन्न सेक्टर में बंटा होगा. वीवीआइपी, वीआइपी और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारी की गयी है. हेलीपैड की सुरक्षा से संबंधित तैयारी की भी जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्हें मुख्य सचिव और गृह सचिव ने आपस में समन्वय बना कर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बेहतर प्रबंध करने का निर्देश दिया है.
डीजीपी ने रांची डीआइजी और एसएसपी को सुरक्षा से संबंधित प्रत्येक बिंदु पर बेहतर तैयारी करने को कहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की मॉनटिरिंग खुद पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें