Advertisement
रांची : नौ महीने में हुई 7,925 लोगों की स्क्रीनिंग सिकल सेल एनिमिया के 22 मरीज मिले
रांची : राज्य में सिकल सेल एनिमिया और थैलेसिमिया पर रोक लगाने के लिए सरकार स्क्रीनिंग कार्यक्रम चला रही है. रांची के सदर अस्पताल में इसके लिए हिमोग्लोबिनाेपैथी विभाग काे खोला गया है, जिसके माध्यम से स्कूल-काॅलेज और अस्पताल में भर्ती होनेवाली महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाती है. विभाग के आंकड़े की मानें, तो नौ […]
रांची : राज्य में सिकल सेल एनिमिया और थैलेसिमिया पर रोक लगाने के लिए सरकार स्क्रीनिंग कार्यक्रम चला रही है. रांची के सदर अस्पताल में इसके लिए हिमोग्लोबिनाेपैथी विभाग काे खोला गया है, जिसके माध्यम से स्कूल-काॅलेज और अस्पताल में भर्ती होनेवाली महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाती है.
विभाग के आंकड़े की मानें, तो नौ महीने में 7,925 लोगाें की स्क्रीनिंग की गयी है. इनमें सिकल सेल के 22 मरीजों की पहचान हुई है. विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि रांची जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों और सदर अस्पताल में भर्ती होनेवाले गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग हुई है. इसमें इसकी पुष्टि हुई है.
स्क्रीनिंग में 107 सिकल सेल ट्रेट के मरीज : स्क्रीनिंग कार्यक्रम में 107 सिकल सेल ट्रेट के मरीज मिले हैं. इन मरीजों की सूची बनाकर उनको जागरूक किया जाता है. मरीज को डाॅक्टर यह बताते हैं कि शादी करने से पहले हिमाेग्लोबिनाेपैथी की जांच करायें. अगर आपका पार्टनर सिकल सेल ट्रेट का मरीज है, तो उससे शादी नहीं करें. इससे बच्चे सिकल सेल से पीड़ित नहीं होंगे. वर्तमान समय में सिकल सेल ट्रेट के दंपती होने से इससे पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है.
गुजरात में स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाये जाने के कारण ही वहां सिकल सेल के मरीजाें की संख्या में कमी अायी है. उसी की तर्ज पर झारखंड में भी स्क्रीनिंग शुरू की गयी है. उम्मीद है कि जागरूकता के कारण यहां भी सीकल सेल के मरीजों की संख्या कम होगी.
डॉ विमलेश सिंह, नोडल अफसर, हिमोग्लोबिनोपैथी
खून का स्टॉक बढ़ा, थैलेसिमिया के मरीज को मिली राहत
रिम्स ब्लड बैंक में रविवार को खून का स्टॉक बढ़ने से सबसे ज्यादा राहत थैलेसिमिया के मरीजों को हुई. परिजनाें की भीड़ ब्लड बैंक के काउंटर पर लग गयी थी. शाम पांच बजे तक थैलेसिमिया के 12 मरीजाें को खून दिया जा चुका था. करीब आधा दर्जन से ज्यादा ब्लड सैंपल की स्क्रीनिंग की जा रही थी. रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर से काफी संख्या में खून का स्टॉक मिल गया था. गौरतलब है कि विगत दो दिन से रिम्स ब्लड बैंक में खून का स्टॉक काफी कम हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement