Advertisement
रांची : मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन : झासा
रांची : झारखंड स्टेट हेल्थ आॅर्गनाइजेशन (झासा) की बैठक रविवार को आइएमए भवन में हुई, जिसमें राज्य से आये सदस्यों ने भाग लिया. सचिव डाॅ विमलेश सिंह ने कहा कि विगत तीन-चार साल से हम अपनी मांग से सरकार को अवगत करा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. नियमावली, डीएसीपी, पदोन्नति, सेवा […]
रांची : झारखंड स्टेट हेल्थ आॅर्गनाइजेशन (झासा) की बैठक रविवार को आइएमए भवन में हुई, जिसमें राज्य से आये सदस्यों ने भाग लिया. सचिव डाॅ विमलेश सिंह ने कहा कि विगत तीन-चार साल से हम अपनी मांग से सरकार को अवगत करा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
नियमावली, डीएसीपी, पदोन्नति, सेवा संपुष्टि सहित कई मांगें हैं, जिसपर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. दो माह के अंदर अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जायेगा. इसके बाद भी सरकार हमारी मांग पर विचार नहीं करती है, तो धरना-प्रदर्शन और हड़ताल भी की जायेगी.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में नियुक्ति नियमावली बन गयी थी, लेकिन नियुक्ति नहीं की जा रही है. यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार की तर्ज पर पेंशन स्कीम लागू की जाये. उन्होंने कहा कि झासा के सदस्याेंं की संख्या 1810 हो गयी है. बैठक में सर्वसम्मति से झासा के चुनाव की आधिकारिक घोषणा भी की गयी. इसमें 20 सितंबर से 14 अक्तूबर तक नामांकन करने, 16 अक्तूबर को स्क्रूटनी, 18 अक्तूबर को नामांकन वापसी की तिथि शामिल है.
28 अक्तूबर को चुनाव की तिथि घोषित की गयी. बैठक में पूर्व निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा, डॉ आरसी झा, झासा के अध्यक्ष डॉ यूसी सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ ललित रंजन पाठक, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अमित मोहन, डॉ रितेश कुमार सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.
आइएमए में खुला झासा का कार्यालय : आइएमए भवन में झासा के कार्यालय का विधिवत उघाटन रविवार को किया गया. पूर्व निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा ने कार्यालय का उदघाटन किया. अध्यक्ष डॉ यूसी सिन्हा ने कहा कि कार्यालय खुलने से अब एसोसिएशन की गतिविधियां बढ़ जायेंगी. इसका लोगों को अपेक्षित लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement