24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में झारखंड के अभिभावकों ने मांगों के समर्थन में निकाला मार्च

प्रधानमंत्री व मानव संसाधन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा रांची : देश के 22 राज्यों के अभिभावकों ने रविवार को दिल्ली में इंडिया गेट से साइलेंट मार्च निकाला व प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जतायी, लेकिन प्रशासन ने मना कर दिया. पुलिस अभिभावकों को गिरफ्तार कर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना ले गयी. […]

प्रधानमंत्री व मानव संसाधन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
रांची : देश के 22 राज्यों के अभिभावकों ने रविवार को दिल्ली में इंडिया गेट से साइलेंट मार्च निकाला व प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जतायी, लेकिन प्रशासन ने मना कर दिया. पुलिस अभिभावकों को गिरफ्तार कर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना ले गयी. वहां अभिभावक धरने पर बैठ गये. शाम छह बजे उन्हें छोड़ा गया.
अभिभावक मंच के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि सोमवार को एचआरडी मंत्रालय में मांग को लेकर वार्ता होगी. मार्च के दौरान अभिभावकों ने मांगों से संबंधित बैनर और अपने-अपने राज्य के बैनर के साथ भाग लिया. श्री राय ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों के अभिभावक संगठन के द्वारा 14 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री के साथ-साथ मानव संसाधन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा दिया गया है.
ज्ञापन में पूरे देश में समान शिक्षा शुल्क लागू करने, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने, सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न आदेशों जैसे विशाखा गाइडलाइंस, स्कूल ट्रांसपोर्ट संबंधी दिशा-निर्देश का अनुपालन नहीं करनेवाले सभी दोषियों को दंडित करने, स्कूलों में मासूम से हो रहे अत्याचार, दुष्कर्म और असामयिक मौत से संबंधित ठोस नीति बनाने सहित अन्य मांग शामिल हैं.
मार्च में सीमा त्यागी, अजय राय, ए सहाय, सीमा अग्रवाल, गौरव बड़ौत, सुशील शर्मा, मनोज अग्रवाल, महुवा गुप्ता, सत्यवीर सिंह हुड्डा, कीर्ति चावड़ा, के पॉल, नीरज भटनागर, प्रमोद यादव, शिवांगी शर्मा, युधिष्ठिर दुबे, शशिकांत शर्मा व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें