Advertisement
रांची : धनबाद कोयला तस्करी में सीआइडी ने नहीं दी रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय ने भेजा रिमाइंडर आइजी मुख्यालय ने कहा : जल्दी दें रिपोर्ट, मुख्य सचिव को देनी है जानकारी रांची : धनबाद कोयला तस्करी मामले की जांच की जवाबदेही जुलाई में ही मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने सीआइडी को सौंपी थी. इसमें सीआइडी को अविलंब जांच कर […]
पुलिस मुख्यालय ने भेजा रिमाइंडर
आइजी मुख्यालय ने कहा : जल्दी दें रिपोर्ट, मुख्य सचिव को देनी है जानकारी
रांची : धनबाद कोयला तस्करी मामले की जांच की जवाबदेही जुलाई में ही मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने सीआइडी को सौंपी थी. इसमें सीआइडी को अविलंब जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था. लेकिन अब तक सीआइडी ने रिपोर्ट नहीं दी है. मामले में फिर से पुलिस मुख्यालय आइजी शंभु ठाकुर ने सीआइडी को रिमाइंडर भेज जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है.
ताकि मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेज हालात से अवगत कराया जा सके. बता दें कि 19 जुलाई के अंक में प्रभात खबर ने धनबाद जिले में कोयला के सारे रिकार्ड टूटे शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद ही मामले में सीआइडी जांच का आदेश दिया गया था. सीआइडी की ओर से जांच की जवाबदेही आइजी संगठित अपराध रंजीत कुमार प्रसाद को सौंपी गयी है. पुलिस मुख्यालय को जांच के क्रम में पाये गये दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई करने और संलिप्त पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी-प्रशासनिक कार्रवाई कर इसकी सूचना गृह विभाग को उपलब्ध कराने को भी कहा गया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement