24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अपर बाजार की दो दुकानों में छापेमारी

रांची : वन विभाग और जिला पुलिस ने अपर बाजार में छापेमारी कर वन्य प्राणियों के शरीर के कई अंग बरामद किये हैं. इस मामले में विजय स्टोर के संचालक विजय गुप्ता और एक अन्य स्टोर के संचालक विश्वनाथ मुरारका को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग की टीम ने विजय गुप्ता के बेटे को […]

रांची : वन विभाग और जिला पुलिस ने अपर बाजार में छापेमारी कर वन्य प्राणियों के शरीर के कई अंग बरामद किये हैं. इस मामले में विजय स्टोर के संचालक विजय गुप्ता और एक अन्य स्टोर के संचालक विश्वनाथ मुरारका को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग की टीम ने विजय गुप्ता के बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे वन्य प्राणियों के अंग तांत्रिक को बेचा करते थे. रांची के वन संरक्षक राजीव लोचन बख्शी को अपर बाजार के विजय स्टोर में अवैध रूप से वन्य प्राणियों के अंग रखे जाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद छापेमारी की गयी.
इसमें वन्य प्राणियों के शरीर के करीब 20-25 छोटे-छोटे हिस्से पाये गये हैं. छापेमारी में छिपकली के कई अंग, हाथी के छोटे-छोटे दांत, भालू की खोपड़ी, बाघ के शरीर का छोटा हिस्सा पाया गया है. श्री बख्शी ने बताया कि इन पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दायर कराया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर यहां छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें