रांची : स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने शनिवार को रिम्स के नेत्र विभाग मेें कॉर्निया प्रत्यारोपण की दोनों युवतियों से मुलाकात की. नेत्र प्रत्यारोपण में शामिल डॉ राजीव गुप्ता ने सचिव को बताया कि प्रत्यारोपण के बाद दिखायी देने पर युवतियों ने सभी का धन्यवाद किया.
सचिव ने नेत्र विभाग के डॉक्टरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. सचिव ने पत्रकारों को बताया कि रिम्स में पहली बार काॅर्निया ट्रांसप्लांट विभाग व रिम्स दोनों के लिए गौरव की बात है. राज्य में इस साल 250 काॅर्निया ट्रांसप्लांट करने का लक्ष्य रखा गया है. रिम्स को 100 कॉर्निया ट्रांसप्लांट करने का लक्ष्य दिया गया है.
सचिव ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सरकारी अस्पताल मेें नेत्र प्रत्यारोपण हो रहा है. इससे अंधेपन की समस्या से जूझ रहे मरीजों की जिंदगी में रोशनी आयेगी. नेत्र विभाग के डॉक्टरों के साथ बैठक कर टीम वर्क के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, अपर निदेशक प्रशासन अमित कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ वीवी सिन्हा, डाॅ राजीव गुप्ता, डॉ राहुल प्रसाद, डॉ सुनील सहित जूनियर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. सचिव श्रीमती खरे ने इमरजेंसी के पास आयुष्मान भारत योजना के लिए जगह का निरीक्षण भी किया.
कॉर्निया दान करने वाले परिजनों को किया जायेगा सम्मानित : सचिव ने कहा कि कॉर्निया दान करने वाले परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. डॉ राहुल प्रसाद ने कहा कि मरीज 15 दिन में पूरी तरह स्टेबल हो जायेगा. इसके बाद दानदाता के परिजन को बुलाकर सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सेंट्रल रजिस्ट्रेशन से रिम्स को जोड़ दिया जायेगा, जिससे देश के किसी भी हिस्से से लोग कॉर्निया दान कर सकते हैं.