28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने डिबडीह से की स्वच्छता अभियान की शुरुआत, कहा, खुद को और आसपास को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य

गंदगी से कई बीमारियां होती हैं, यदि गंदगी नहीं रहेगी तो इन बीमारियों पर होने वाले खर्च को हम बचा सकते हैं रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई बहन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं. साफ-सफाई हम सबका काम है. स्वच्छता हर नागरिक के लिए जरूरी है. यह प्रधानमंत्री और […]

गंदगी से कई बीमारियां होती हैं, यदि गंदगी नहीं रहेगी तो इन बीमारियों पर होने वाले खर्च को हम बचा सकते हैं
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई बहन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं. साफ-सफाई हम सबका काम है. स्वच्छता हर नागरिक के लिए जरूरी है.
यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं, हर जन का कार्यक्रम है. हमें पूरे राज्य में साफ सफाई को एक आंदोलन का रूप देना है, जिससे दो अक्तूबर तक पूरा राज्य स्वच्छ दिखे. गंदगी से कई बीमारियां होती हैं. यदि गंदगी नहीं रहेगी, तो इन बीमारियों पर होने वाले खर्च को हम बचा सकते हैं.
मुख्यमंत्री शनिवार को 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवारा के तहत डिबडीह के नया टोला में आयोजित स्वच्छता अभियान के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री, सांसद, विधायक समेत जनप्रतिनिधियों ने एक घंटे तक नया टोला में सफाई की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के बाद मुख्यमंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने नया टोला जाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है.
देश में आज सभी लोग अपने-अपने मोहल्ले, गली व घरों में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. नया टोला से झारखंड के स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो गयी है. उन्होंने कहा कि अगर हमारा मोहल्ला साफ-सुथरा रहेगा, तो हमारे यहां डायरिया, मलेरिया जैसी कोई बीमारी नहीं होगी. इसलिए हमें दैनिक कार्य के रूप में अपने मोहल्ले में सफाई करनी है.
57 लाख परिवारों का होगा पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री रांची आ रहे हैं. इसी दिन रांची से आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत करेंगे. प्रभात तारा मैदान में होने वाले कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित हैं. 23 सितंबर से झारखंड में 57 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने का काम शुरू कर दिया जायेगा. सरकार ने तय किया है कि कोई गरीब, बे-दवा, बे-इलाज न रहे.
प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू की धरती से पूरे देश में इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम झारखंड की धरती से शुरू होगी. मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत पार्टी के सांसद, विधायक के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें