Advertisement
रांची : 17 स्किल बेस्ड कोर्स को स्वीकृति
नामांकन सहित अद्यतन स्थिति 15 अक्तूबर 2018 तक वेब पोर्टल पर अपलोड करने का दिया गया निर्देश रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बिरसा कृषि विवि में स्किल बेस्ड 17 कोर्स की स्वीकृति प्रदान कर दी है. विवि को सत्र 2018-19 के लिए यह स्वीकृति दी गयी है. 17 कोर्स में मुख्य रूप से […]
नामांकन सहित अद्यतन स्थिति 15 अक्तूबर 2018 तक वेब पोर्टल पर अपलोड करने का दिया गया निर्देश
रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बिरसा कृषि विवि में स्किल बेस्ड 17 कोर्स की स्वीकृति प्रदान कर दी है. विवि को सत्र 2018-19 के लिए यह स्वीकृति दी गयी है.
17 कोर्स में मुख्य रूप से ह्यूमन न्यूट्रेशन एंड डायटेटिक्स, हर्बल रिसोर्स टेक्नोलॉजी, फार्म इक्वीपमेंट अॉपरेशन एंड मैनटेनेंस, एग्रीकल्चर क्वालिटी अॉर्गेनिक मैन्योर प्रोडेक्शन एंड स्वॉयल टेस्टिंग, पॉल्ट्री फार्मिंग, बंबू एंड केन प्रोडेक्शन एंड प्रोसेसिंग, नर्सरी मैनेजमेंट इन हॉर्टिकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, मशरूम कल्टीवेशन, बी कीपिंग एंड हनी प्रोसेसिंग, एनिमल हेल्थ टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंसिमिनेशन एंड एनिमल रिप्रोडेक्शन, एनिमल हस्बेंडरी, प्लांट टिशू कल्चर, एक्वाकल्चर अौर वेटनरी एंड एनिमल हेल्थ टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
यूजीसी ने प्रत्येक कोर्स के लिए 50-50 सीट का आवंटन किया है. यूजीसी के एजुकेशन अफसर एमएस शर्मा ने संबंधित विवि को पत्र भेज कर कोर्स में नामांकन सहित अद्यतन स्थिति 15 अक्तूबर 2018 तक वेब पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा यूजीसी ने बी-वोकेशनल कोर्स के तहत सिदो-कान्हू मुर्मू विवि अंतर्गत बीएसके कॉलेज विंदुधाम, साहेबगंज में आइटी कोर्स की स्वीकृति प्रदान की है. इसी प्रकार कम्युनिटी कॉलेज के तहत सत्र 2018-19 के लिए दो कॉलेजों में कोर्स चलाने के लिए अवधि विस्तार दिया है. इनमें एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद में ब्यूटी एंड वेलपीस कोर्स तथा एएस कॉलेज देवघर में हॉस्पिटिलिटी मैनेजमेंट कोर्स शामिल हैं.
बीएयू में रक्तदान शिविर व व्याख्यान
बिरसा कृषि विवि एनएसएस ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रोटरी क्लब रांची नार्थ के सहयोग से एजुकेशनल एवं मोटीवेशनल व्याख्यान का भी आयोजन किया गया. मौके पर डीन डॉ राघव ठाकुर, अतुल गेरा, डॉ एमपी गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement